Rahul Gandhi in Patna: बेगूसराय में पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. राहुल जैसे ही मंच पर पहुंचे वैसे ही समर्थक नारेबाजी करने लगे और ‘देखो-देखो कौन आया, हिन्दुस्तान का शेर आया’ के नारे लगाने लगे. इसके बाद मंच पर राहुल को गदा और गौतम बुद्ध की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया.
‘तो आप सेकेंड क्लास सिटीजन हो’
एसकेएम हॉल में संविधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, अगर आप संविधान को पकड़ते हैं, तो सच्चाई की विचारधारा को पकड़ते हैं. लेकिन क्या इसमें सावरकर जी की विचारधारा है? नहीं है. क्योंकि वो सच्चाई का सामना नहीं कर सके. यह बात मुझे कहनी होगी, भले ही किसी को बुरा लगे. उन्होंने कहा कि, इस देश में अगर आप दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, ईबीसी, और महिला हो तो आप सेकेंड क्लास सिटीजन हो. यह मैं ऐसे ही नहीं पढ़ लिखकर बोल रहा हूं.
शेयर बाजार में गिरावट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता ने कहा कि, अमेरिका के राष्ट्रपति के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. यहां 1% से भी कम लोगों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया है. इसका मतलब है कि शेयर बाजार आपका औजार नहीं है. इसमें असीमित पैसा बनता है, लेकिन इसका फायदा आपको नहीं मिलता.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें