कुंदन कुमार, पटना। अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत में बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, मैं छात्रों से बातचीत करने के लिए दरभंगा आया था. कार्यक्रम को डिस्टर्ब किया गया. रोकने की कोशिश की गई, लेकिन हमने कार्यक्रम किया और मेरा काम हो गया.
हॉस्टल की स्थिति काफी खराब-राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि, हमें हॉस्टल में नहीं जाने दिया गया. बाद में पता चला की हॉस्टल की स्थिति काफी खराब थी. इसीलिए हमें नहीं जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि, मैंने जाति की गणना की बात की, मैंने कहा कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में रिजर्वेशन होना चाहिए. राहुल ने कहा कि, जातिगत गणना के साथ-साथ हमने कहा है कि 50% आरक्षण की सीमा को तोड़ा जाए. हम अपनी सरकार बनेंगे तो यह काम करेंगे.
हम पर पहले से ही 30-32 केस दर्ज हैं- राहुल
बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, दरभंगा में हमें कार्यक्रम से रोका गया. हम पर पहले से ही 30-32 मामले दर्ज हैं. यह सब हमारे लिए मेडल है. इस दौरान उन्होंने लोगों से ‘फुले’ फिल्म को देखने की अपील करते हुए कहा कि यह फिल्म सभी को देखना चाहिए. बता दें कि दरभंगा से पटना लौटने के बाद राहुल गांधी ने करीब 400 लोगों के साथ सिटी सेंटर मॉल के आईनॉक्स थियेटर में समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर बनी फिल्म ‘फुले’ को देखने के लिए पहुंचे थे.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें