दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद को ‘पप्पू’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें ‘पप्पू’ कहलाने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ये विरोधियों के प्रचार अभियान का हिस्सा है. वहीं राहुल गांधी ने यह भी कहा, मेरी दादी इंदिरा गांधी को भी ‘गूंगी गुड़िया’ कहा जाता था, लेकिन आज उन्हें ‘आयरन लेडी’ के नाम से जाना जाता है.
राहुल गांधी से पूछा गया कि कोई ‘पप्पू’ कह दे तो दिल पर लगा होगा. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि नहीं, ये प्रचार अभियान है. वो जो बोल रहा है, उसके अंदर डर है. उसकी जिंदगी में कुछ नहीं हो रहा है. राहुल ने कहा कि, मेरी दादी इंदिरा गांधी को भी ‘गूंगी गुड़िया’ कहा जाता था, लेकिन आज उन्हें ‘आयरन लेडी’ के नाम से जाना जाता है. ये भी वहीं लोग जो मेरी दादी को तब क्या बोलते थे और आज क्या कहते हैं. राहुल ने कहा कि लोग मुझपर भी 24 घंटे हमला करते रहते हैं, लेकिन मैं इन पर ध्यान नहीं देता.
राहुल ने कहा कि, आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं, मैं परवाह नहीं करता. मुझे इसे दिल पर लेने की जरूरत नहीं है. राहुल ने कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी मेरे जीवन का प्यार थी. राहुल से पूछा गया कि क्या आप चाहेंगे कि कोई महिला इंदिरा गांधी के गुणों के साथ आपके जीवन में हो? इस पर राहुल ने कहा, ‘यह एक दिलचस्प सवाल है. मेरी मां और दादी के गुणों का मिश्रण अच्छा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक