सुप्रिया पांडे,रायपुर। कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में रैली कर सकते हैं. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि पूरे देश में किसानों के पक्ष में कोई नेता है, तो वो राहुल गांधी है. छत्तीसगढ़ में हमारे नेता भूपेश बघेल किसानों से जुड़े मामलों में लगातार फैसले ले रहे हैं. अभी केंद्र सरकार ने 3 कानून लाए हैं, वह काला कानून है. छत्तीसगढ़ में किसानों का राज है. छत्तीसगढ़ में 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जाती है. यह तीनों कानून जब लागू होगा, तो छत्तीसगढ़ के किसानों का हित सीधा अंधकार मय हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इसलिए राहुल गांधी को पहला आमंत्रण दिया है. उनका पहला कार्यक्रम पंजाब राज्य में बनने वाला है, जहां वे किसानों का नेतृत्व करेंगे. उसके बाद उनके छत्तीसगढ़ भी आने की संभावना है. अभी फाइनल नहीं है. इस कानून का विरोध पूरे हिंदुस्तान में हो रहा है. जिसका राहुल गांधी नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लगातार बात हो रही है.

इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ बैठक की गई. हम सभी बैठकर प्लान कर रहे थे कि राहुल गांधी का कार्यक्रम किस रूप से बनाएंगे.