Rahul Gandhi Caste: लोकसभा में BJP सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी की जाति पूछने को लेकर घमासान मचा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष की जाति मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने हैं। वहीं इस मुद्दे ने राहुल गांधी की जाति जानने को लेकर एक बार फिर लोगों में जिज्ञासा बन गई है। लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल गांधी की जाति क्या है।


राष्‍ट्रपति मैक्रों ने खेल मंत्री को किया KISS: भरी महफिल में मंच पर सबके सामने बांहों में भरकर किया किस, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल- Emmanuel Macron KISS

इसी बीच पंडित ओमकार नाथ शास्त्री का कहना है कि राहुल गांधी कश्मीरी पंडित हैं। वह इसके पीछे का कारण भी बताते हैं। उनका कहना है कि राहुल की दादी इंदिरा ब्राह्मण थीं। पारसी धर्म के फिरोज गांधी से शादी के बाद भी उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला। फिरोज का कोई गोत्र नहीं था। लिहाजा इनके बच्चे राजीव और संजय गांधी ब्राह्मण ही रहे। इन दोनों को मां का गोत्र ही मिला।

Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस बनेंगे BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष? PM मोदी से मुलाकात के बाद बाहर आई एक फोटो ने किया बहुत बड़ा ईशारा

अब बात करें राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी की तो इन्होंने इटली की सोनिया गांधी से शादी की जो धर्म से ईसाई थीं, लेकिन राजीव गांधी ने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया था, इसलिए राहुल को भी पिता की जाति मिली। इस तरह राहुल गांधी भी कौल ब्राह्मण ही रहे।

चप्पल है या सोना! Rahul Gandhi ने मोची चेतराम की दुकान पर जो चप्पलें सिलीं, उसकी लाखों रुपये में लगी बोली, लोग झोला भर के पैसा देने को तैयार- Mochi Chetram

पंडित ओमकार नाथ बताते हैं कि राहुल गांधी का गोत्र दत्तात्रेय है। वह बताते हैं कि हिंदू शास्त्रों में कई ऐसे नियम हैं जिससे पता चलता है कि बच्चे को मां का गोत्र मिलता है। राजीव गांधी और राहुल गांधी भी कई बार मंदिरों में बता चुके हैं कि वह कौल ब्राह्मण हैं।

राहुल गांधी बनेंगे अगले प्रधानमंत्री… मशहूर लेखक चेतन भगत के दावे ने कांग्रेस को किया खुश तो BJP को दे गया गम – Chetan Bhagat

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H