पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लाइव टीवी डिबेट के दौरान जान से मारने की धमकी के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए पटना के शास्त्री नगर थाना में लिखित शिकायत दी है। हालांकि अब तक केवल सनहा दर्ज किया गया है, लेकिन मांग है कि जल्द से जल्द FIR हो और सख्त कार्रवाई की जाए। युवा कांग्रेस के लीगल सेल के अध्यक्ष नंद कुमार सागर के अनुसार 27 सितंबर 2025 को केरल के एक निजी न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा को लेकर बहस चल रही थी। इसी दौरान भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता पिंटू महादेव ने लाइव टीवी पर कहा कि राहुल गांधी को छाती में गोली मार दी जाएगी। इस बयान को सीधा जानलेवा धमकी मानते हुए युवा कांग्रेस ने पुलिस से आपराधिक साजिश और उकसावे की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है।
क्या कहा गया है आवेदन में?
नंद कुमार सागर ने अपने आवेदन में लिखा है कि यह सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि देश के प्रमुख विपक्षी नेता की हत्या के लिए सार्वजनिक मंच से उकसावा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई नहीं होती, तो यह संदेश जाएगा कि सत्तारूढ़ दल के शीर्ष नेतृत्व की मौन सहमति ऐसे बयानों के पीछे है।
थाना ने दी वीडियो सत्यापन की जानकारी
शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने कांग्रेस नेताओं को बताया कि अभी तक मामला स्टेशन डायरी में दर्ज किया गया है। वीडियो की सत्यता की जांच के बाद संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की जाएगी। लीगल सेल के चेयरमैन विकास कुमार झा ने भाजपा नेताओं की मानसिकता को गोडसेवादी बताया और कहा कि इस तरह की भाषा लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
अमित शाह को भी लिखी गई चिट्ठी
घटना के बाद 28 सितंबर को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की। वेणुगोपाल ने कहा कि यदि इस तरह की धमकियों पर सरकार चुप है तो यह मान लिया जाएगा कि सरकार खुद इन घटनाओं में सहभागी है।
कांग्रेस का तीखा हमला
कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने भाजपा प्रवक्ता के बयान को पूर्व नियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और बिहार चुनाव में संभावित भूमिका को देखते हुए भाजपा भयभीत है और ऐसे हथकंडों पर उतर आई है। यह कोई सामान्य टिप्पणी नहीं थी बल्कि यह भाजपा के अंदर छिपे चरमपंथी सोच की झलक है जिसे अब सार्वजनिक मंचों पर भी छुपाया नहीं जा रहा है।
राजनीतिक माहौल गर्म, कांग्रेस आक्रामक
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक लड़ाई की तैयारी में है, वहीं भाजपा की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें