PUNJAB NEWS : श्री मुक्तसर साहिब. खालिस्तान के समर्थन में एक बार फिर से नारे लिखे गए हैं. इस बार श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी दफ्तर की दीवार पर खालिस्तान समर्थकों ने देश विरोधी नारे लिखे हैं. इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीवार पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. ये दूसरी बार है जब यहां इस तरह की हरकत की गई है. इससे पहले भी इन्हीं दिवारों पर इस तरह के नारे लिखे जाने का मामला सामने आया था.
मंगलवार की सुबह एसएसपी कार्यालय में ड्यूटी पर आए एक कर्मचारी ने दफ्तर की पीछे वाली दीवार पर देश विरोधी नारे लिखे देखे और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने इन नारों को मिटा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिस्तान समर्थकों ने नारों में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बारे में भी लिखा था. अब राहुल गांधी को भी चेतावनी दी गई.
पहले भी दी जा चुकी है धमकी
कुछ दिन पहले कोटकपूरा रोड स्थित सरकारी कॉलेज की दीवार पर लिखे देश विरोधी नारों से ये मेल खाते हैं और वहां भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की धमकी दी गई थी. इससे पहले मलोट के बीडीपीओ कार्यालय में भी देश विरोधी नारे लिखे गए थे. बता दें कि आगामी 11 जनवरी 2023 को पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने जा रही है. इसी के चलते दूसरी बार राहुल गांधी को धमकी दी गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक