अभिषेक/शैलेंद्र, बिलासपुर. कांग्रेस सरकार अगर केंद्र में आई तो देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को न्याय योजना के जरिए हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे. यह पैसा सीधे बैंक खाते में आएगा. पांच साल तक खाते 3 लाख 60 हजार रुपए आएंगे. यह पैसा परिवार के पुरुष नहीं बल्कि महिला सदस्य के नाम पर आएगा. यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिलासपुर के सकरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी की शनिवार को छत्तीसगढ़ में दो सभा है. बिलासपुर के सकरी में आयोजित पहली सभा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस की न्याय योजना का खाका खींचा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने पर प्रत्येक परिवार के बैंक खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों का पैसा ललित मोदी, अनिल अंबानी की जेब में डाला है. मैने सोचा क्या अब डायरेक्शन बदल सकता है. 5 महीने पहले पार्टी के सीनियर लोगों से बात की. हिन्दुस्तान के लोगों से बात करिए और पता किजिए. मुझे वो नंबर चाहिए, जो गरीब लोगों के बैंक अकाउंट में डाल पाऊं. हिन्दुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब लोगों के जेब में डाल पाऊं. इसके बाद 72 हजार का आंकड़ा आया, जो हिन्दुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब जनता याने पांच करोड़ गरीब परिवारों के खाते में डाला जा सकता है.
सभा की समाप्ति से पहले राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता हाई क्वालिटी कार्यकर्ता है, यहां सभी कांग्रेस के बब्बर शेर है. प्यार और प्रेम की आर्मी है कांग्रेस के कार्यकर्ता. विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरा सी मेहनत कर भाजपा को बैकफुट पर ढकेला है, यही मेहनत लोकसभा चुनाव में करके दिखाना है. इसके साथ राहुल गांधी ने मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करने और कहीं किसी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं होने की बात कही. इसके साथ राहुल गांधी दुर्ग के वैशाली नगर की सभा के लिए रवाना हुए.
दो नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में भाजपा के दो आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया. संतकुमार नेताम सहित एक अन्य को राहुल गांधी ने सदस्यता दिलाई. संतकुमार नेताम छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के फर्जी आदिवासी मामले के मुख्य शिकायतकर्ता हैं.