Parliament Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र का आखिरी सप्ताह शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है. 20 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र का ज्यादातर हिस्सा हंगामे की भेंट चढ़ गया. संसद की कार्यवाही फिलहाल 2 बजे तक स्थगित हो गई है.

लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी करीब 12 बजे संसद पहुंचे. यहां विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी के संसद पहुंचने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन के पक्ष में नारे लगाए.

हालांकि, इस दौरान कई अहम बिल भी पेश किए गए, जो लोकसभा से पास हो गए हैं, जिनमें दिल्ली सर्विस बिल अहम है. संभावना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पेश कर सकते हैं.

संसद पहुंचकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद भवन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया. फिलहाल 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने आज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी. लोकसभा सचिवालय द्वारा आज उनकी सदस्यता बहाल करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट बायो को ‘अयोग्य सांसद’ से ‘संसद सदस्य’ में अपडेट किया.

राहुल की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस में जश्न का माहौल

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं को अपने हाथों से मिठाई खिलाई.

वहीं, सोनिया गांधी के आवास यानी 10 जनपथ के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- नफरत के खिलाफ प्यार की जीत.

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus