Rahul Gandhi Speech On Tapasya: भारत के संविधान (Constitution) की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में ‘संविधान पर चर्चा’ (Discussion on the Constitution) के दूसरे दिन (14 दिसंबर) नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को लोकसभा में जोरदार भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हालांकि अपनी स्पीच में राहुल गांधी ने कुछ बातें ऐसी बोल दी, जिससे वो संसद में जमकर ट्रोल हुए। उन्होंने भऱी संसद में ‘तपस्या’ का ऐसा मतलब समझाया कि कांग्रेस सांसद की जग हंसाई हो गई। उनकी बात पर संसद में जमकर ठहाके लगे। वहीं सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।
दरअसल राहुल गांधी ने अपने भाषणा में तपस्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “धनुष में तपस्या है, मनरेगा के काम में तपस्या है। तपस्या का मतलब, ‘शरीर में गर्मी पैदा करना’ है। राहुल की इसी बात पर सत्ता पक्ष के सांसद जमकर मजे लिए। सत्ता पक्ष के सांसद जमकर ठहाके लगने लगे।
वहीं राहुल गांधी की स्पीच पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, आज जब मैं विपक्ष के नेता को सुन रहा था, तो मुझे नये-नये ज्ञान की प्राप्ति हुई। 6-7 साल में आदमी युवा हो जाता है, ये पहली बार सुना है। अब जाकर ये ढूंढूंगा की ये ज्ञान कहां से आता है। तपस्या से गर्मी आती है, ये दूसरा ज्ञान प्राप्त हुआ, मैंने कई बार इस हाउस में कहा है कि राहुल गांधी होमवर्क नहीं करके आते हैं, लेकिन तपस्या जैसे पवित्र शब्द को क्यों बदनाम कर रहे हैं।
द्रोणाचार्य और एकलव्य पर भी ट्रोल हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान जब द्रोणाचार्य और एकलव्य की चर्चा कर रहे थे, तब फिर से ट्रोल हो गए। उन्होंने कहा, “जिस तरह से द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काट दिया था, आप पूरे देश का अंगूठा काटने में व्यस्त हैं. राहुल गांधी जब ऐसा बोले तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने बीच में रोका और कहा, द्रोणाचार्य ने अंगूठा नहीं काटा था, बल्कि एकलव्य ने खुद काटकर दिया था। राहुल गांधी कुछ देर रुकते हैं, फिर अपना भाषणा पूरा करते हैं।
रविशंकर ने समझाया मतलब
इसके बाद जब रविशंकर प्रसाद को जवाब देने का मौका मिला तो उन्होंने कहा, जब मैं विपक्ष के नेता को सुन रहा था तो मुझे नया नया ज्ञान प्राप्त हो रहा था। 6-7 साल की उम्र में आदमी युवा हो जाता है, ये पहली बार सुना है. तपस्या से गर्मी आती है, ये दूसरा ज्ञान मिला। इन्हें कौन पढ़ा रहा है. मैंने पहले भी कहा है कि वो होमवर्क नहीं करते। लेकिन तपस्या जैसे पवित्र शब्द को क्यों बदनाम कर रहे हैं? कह रहे हैं कि तपस्या से गर्मी आती है। विपक्ष के नेता को समझना चाहिए कि तपस्या वो चीज है, जिससे महान ऋषियों ने समर्पण किया. शास्वत रूप से क्योंकि वे अनंत के साथ मिल गए। तपस्या ये होती है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, तपस्या को अगर जानना हो तो एक बार गांधीजी को पढ़ लीजिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक