कुंदन कुमार, पटना. Rahul Gandhi in Patna: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना में है और लगातार कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें संविधान का रक्षा करना है और हर कांग्रेस कार्यकर्ता को संविधान की रक्षा करने के लिए तैयार रहना होगा. क्योंकि इस देश में संविधान खतरे में है.
जातीय गणना को बताया फर्जी
राहुल गांधी ने कहा कि, बिहार में जो जातीय गणना हुई है. वह पूरी तरह से फर्जी है. साथ ही उन्होंने जीएसटी को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि, अपने पसीने की कमाई से सरकार को जीएसटी देते हैं, लेकिन वह पूरा का पूरा पैसा उद्योगपतियों के हाथ में चला जाता है. लोगों की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस का कार्यकर्ता लड़ सकता है. यह एक विचारधारा की लड़ाई है. यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है.
कांग्रेस लड़ेगी गरीबों की लड़ाई- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि, एक संविधान की कांग्रेस पार्टी की विचारधारा नफरत की बाजार में बाजार में मोहब्बत की दुकान वाली विचारधारा है. उन्होंने कहा कि, अगला चुनाव बिहार में होने वाला है या क्रांतिकारी प्रदेश है? देश में जब भी बदलाव आता है वह बिहार से आता है. यह आप लोग करते हैं. इसीलिए कांग्रेस पार्टी को और इंडिया गठबंधन को एक साथ मिलकर बिहार में भाजपा और आरएसएस को हराना है. राहुल ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी गरीबों की लड़ाई को कांग्रेस लड़ेगी और बिहार में बीजेपी की विचारधारा को हराना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें