रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में देरी होने के मामले में विवाद खड़ा हो गया है. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि फ्लाइट राहुल गांधी के बैठने की वजह से हुई, जिसकी वजह से मोदी ज़िंदाबाद और राहुल गांधी ज़िंदाबाद के नारे लगे. लेकिन विमान में मौजूद यात्री प्रशांत द्विवेदी और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद ने विमान में किसी किस्म की नारेबाज़ी से इंकार किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी इस मामले में दुष्प्रचार कर रही है.
राहुल गांधी 10 अगस्त को रायपुर आए लेकिन वो कार्यक्रम में डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे. राहुल गांधी के बैठने के बाद विमान इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर करीब डेढ़ घंटे खड़ा रहा. जिसकी वजह से यात्रियों में काफी नाराज़गी थी. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ये भ्रम फैला रही है. सुरक्षा का काम विमान में चढ़ने से पहले हो जाता है और राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार रेगुलर फ्लाइट से आ चुके हैं.
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक इसकी वजह सुरक्षा चेंकिंग थी. ख़बरों के मुताबिक नाराज़ यात्रियों ने मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाए जिसके जवाब में राहुल गांधी ज़िंदाबाद के नारे लगे. इस मामले को लेकर हमने उसी विमान में यात्रा कर रहे यात्री प्रशांत द्विवेदी और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने नारेबाज़ी की घटना से पूरी तरह इंकार किया.
प्रशांत का कहना है कि उन्होंने कई बार इस विषय में विमानकर्मियों से बात की लेकिन हर किसी ने स्पष्ट कारण नहीं बताया. जबकि छाया वर्मा का कहना है कि देरी की वजह विमान का फ्यूल बदलना था. उन्होंने कहा कि विमानकर्मियों ने उन्हें बताया कि जो फ्यूल विमान में था उसका रंग कुछ दूसरा नज़र आ रहा था. जिसके बाद उसे पूरा बदला गया. जिसके चलते विमान को उड़ने में देरी हुई.