गया। दशरथ मांझी, जिन्हें पूरी दुनिया ‘माउंटेन मैन’ के नाम से जानती है, उनके परिवार को आखिरकार पक्का मकान मिलने जा रहा है। यह काम किसी सरकार या मुख्यमंत्री ने नहीं, बल्कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कर दिखाया है। दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने वादे के मुताबिक उनके लिए पक्का मकान बनवाने की जिम्मेदारी खुद ली है और अब निर्माण कार्य चल रहा है।

परिवार से मुलाकात की थी

कुछ महीने पहले राहुल गांधी बिहार दौरे पर थे। तब उन्होंने गया जिले के गहलौर गांव में ‘माउंटेन मैन’ के घर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की थी। वहां कच्चे मकान की दयनीय स्थिति देखकर उन्होंने भगीरथ मांझी से वादा किया था कि उनकी ओर से पक्का मकान बनवाया जाएगा। दिल्ली लौटने के बाद राहुल गांधी ने अपने वादे को निभाने के लिए खुद पहल की, जिसके परिणामस्वरूप अब मांझी परिवार को चार कमरों वाला पक्का मकान मिल रहा है।

नेताओं ने किया अनदेखा

भगीरथ मांझी ने बताया कि दशरथ मांझी के घर पर कई बड़े नेता और अभिनेता आए, लेकिन किसी ने उनके रहने की स्थिति को सुधारे जाने की गंभीरता से कोशिश नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि जब उनकी ही जाति से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से उन्होंने पक्का मकान की मांग की थी तब उन्होंने जवाब दिया था कच्चा मकान में क्या दिक्कत है? लेकिन राहुल गांधी ने बिना किसी प्रचार या दिखावे के, केवल इंसानियत के नाते यह काम किया। भगीरथ मांझी के अनुसार वर्षों से उनका परिवार बिना शौचालय, रसोई और पर्याप्त कमरों के कच्चे घर में जीवन व्यतीत कर रहा था। अब उन्हें यह उम्मीद है कि जीवन की यह सबसे बड़ी परेशानी खत्म होने वाली है।

विधानसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे?

इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी से यह भी चर्चा की कि क्या वे अगला विधानसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे। इस पर भगीरथ मांझी ने कहा कि यदि राहुल गांधी चाहेंगे, तो वे बोधगया से चुनाव लड़ सकते हैं।