Controversial statement on Rajput: हाल ही में बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रूपाला ( BJP leader Purushottam Rupala) की टिप्पणी ने राजपूत समाज (Rajput Samaj) में आक्रोश ला दिया था और अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) का राजपूत समाज पर दिया गया विवादित बयान वायरल हुआ है। बीजेपी नेता अमित मालवीय (BJP leader Amit Malviya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का राजपूत समाज पर दिए एक बयान का वीडियो शेयर किया है और राहुल गांधी से तुरंत राजपूत समाज से माफी की मांग की है।
वीडियो में राहुल गांधी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- राजाओं महाराजाओं का राज था जो भी वह चाहते थे वह कर देते थे किसी की जमीन चाहिए होती थी, वह उठा कर ले जाते थे। कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की लोकतंत्र लाये और देश को संविधान दिलवाया।
अमित मालवीय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के इस बयान पर कहा है कि राहुल गांधी को इस आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए तुरंत राजपूत समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल, अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी के कर्नाटक के बेल्लारी में दिए भाषण की 24 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप शेयर की है।
पुरुषोत्तम रूपाला ने की थी विवादित टिप्पणी
इससे पहले राजपूत समाज को लेकर बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रूपाला ने भी विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद राजपूत समाज में बीजेपी को लेकर आक्रोश है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में लोकसभा चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला। पुरुषोत्तम रूपाला की टिप्पणी के बाद बीजेपी के खिलाफ क्षत्रिय समाज लगातार विरोध कर रहा है। हालांकि पुरुषोत्तम रूपाला ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक