नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर भी पार्टी संगठन के लोगों की नजर बनी हुई है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने फैसला कर लिया है और मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं.
कांग्रेस पार्टी में लगातार इस बात पर अटकलें बनी हुई हैं कि राहुल गांधी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे या नहीं, भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन और पद यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पदो को बात स्पष्ट कर दी है. उन्होंने पत्रकारों के अध्यक्ष पद संभालने के सवाल पर कहा कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह बात तब पता चल जाएगी जब कांग्रेस के संगठन चुनाव होंगे. अगर मैं नामांकन नहीं करता तब आप सवाल पूछ सकते हैं. मुझे क्या करना है, इसे लेकर मैं पूरी तरह से क्लियर हूं. मेरे दिमाग में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.
इनके नाम भी रेस में
कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा. कांग्रेस पार्टी में लगातार बड़े नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी से अध्यक्ष पद को संभालने की मांग कर रहे हैं. वहीं अध्यक्ष पद को लेकर कई अन्य नेताओं के भी नाम चल रहे हैं. अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं.
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल ने कांग्रेस प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से राहुल की मां सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदार संभाल रही हैं.
इसे भी पढ़ें :
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक