सूरत। मोदी सरनेम पर मानहानि के मुकदमे में दोषी करार दिए गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत के सेशन कोर्ट ने राहत प्रदान की है. 13 अप्रैल को होने वाली मामले की अगली सुनवाई तक जमानत अवधि बढ़ा दी है. वहीं सजा स्थगित करने की अपील पर 3 मई को सुनवाई होगी.

बता दें कि मोदी सरनेम को लेकर मानहानि के मुकदमें में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. मामले में राहुल गांधी की ओर से आज याचिका दाखिल की गई, जिस पर सुनवाई करते हुए सेशन कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल मुकर्रर करते हुए जमानत की अवधि में भी तब तक की बढ़ोतरी कर दी है.

मामले में सूरत में याचिका दाखिल करने पहुंचे राहुल गांधी के साथ तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री – जिनमें छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल और राजस्थान से अशोक गहलोत सूरत पहुंचे थे.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें :