नई दिल्ली . मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से राहत मिली है. अदालत ने उनकी जमानत को 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. राहुल की सजा के खिलाफ चुनौती पर अब 3 मई को अगली सुनवाई होगी. राहुल गांधी आज अपनी सजा को चुनौती देने सूरत सेशन कोर्ट पहुंचे थे. राहुल गांधी के लिए राहत वाली बात ये है कि उन्हें 13 अप्रैल को कोर्ट में पेश नहीं होना होगा. इस दौरान कई कांग्रेसी दिग्गज मौजूद थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी और उन्हें अपील करने के लिए एक महीने का वक्त दिया था. इस मामले में राहुल गांधी सूरत कोर्ट पहुंचे थे. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोर्ट पहुंची. यही नहीं, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मौजूद रहे.
क्या था राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने कर्नाटक में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मोदी सरनेम वाले सभी लोग चोर हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि नीरव मोदी और ललित मोदी हजारों करोड़ रुपये लेकर देश से भाग गए हैं. इसके बाद मोदी सरनेम वाले ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था.