राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नया टैक्स स्लैब बीजेपी पर निशाना साधा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि जीएसटी (GST) से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है, आपकी ज़रूरत की चीज़ों पर जीएसटी बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए. एक तरफ़ कॉरपोरेट टैक्स के मुक़ाबले इनकम टैक्स (IncomeTax) लगातार बढ़ रहा है, दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज्यादा वसूली की तैयारी कर रही है.
नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कहा कि ज़रा सोचिए- अभी, शादियों का सीजन चल रहा है, लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच 1500 रुपए से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी फीसदी से बढ़ाकर 18ः करने जा रही है. आपकी ज़रूरत की चीज़ों पर जीएसटी बढ़ाने की योजना है. जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है.
मेहनत की कमाई को टैक्स के जरिए जा रहा लूटा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये घोर अन्याय है, अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज़ माफ़ करने के लिए ग़रीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स के जरिए लूटा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा हमारी लड़ाई इसी अन्याय के ख़िलाफ़ है. आम लोगों पर पड़ रही टैक्स की मार के खिलाफ़ हम मजबूती से आवाज़ उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे.
21 को जीएसटी परिषद की बैठक, लिए जा सकते है बड़े निर्णय
21 दिसंबर को जैसलमेर में जीएसटी परिषद की बैठक है जिसमें हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी को हटाने या दरों को कम करने पर चर्चा हो सकती है इसके अलावा, रोजमर्रा की कई वस्तुओं पर जीएसटी दर को 12ः से घटाकर 5ः करने का प्रस्ताव बड़े निर्णय लिए जा सकते है. हाल ही में जीएसटी परिषद के मंत्री समूह ने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी हटाने और अन्य दरों में बदलाव पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें