नई दिल्ली। पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की कार पर हुए पथराव के मामले में विपक्ष ने मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही  हंगामा शुरू कर दिया।  इस मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान देेते हुए बताया कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष की सुरक्षा के लिए पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे।

उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी को बुलेटप्रूफ गाड़ी लेने की सलाह दी गई थी लेकिन उसको लेने से उन्होंने  इनकार कर दिया। वे अपनी गाड़ी में गए थे और ऐन मौके पर दौरे की सूचना मिली। समय से सूचना न मिलने से सुरक्षा तैयारियों में दिक्‍कत आती है।

उन्‍होंने कहा कि राहुल इससे पहले भी सुरक्षा मानकों को तोड़ते रहे हैं। राजनाथ सिंह के बयान के बावजूद विपक्षी कांग्रेसी सांसद शांत नहीं हुए। लिहाजा सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्‍थगित कर दी गई।

पिछले दिनों गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की कार पर बनासकांठा में पथराव हो गया था। राहुल गांधी ने इसके लिए संघ-बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि इन हमलों से वे डरने वाले नहीं और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। इस मामले में पुलिस ने एक स्‍थानीय बीजेपी नेता को गिरफ्तार भी किया।