Rahul Gandhi Hathras Visit LIVE: कांग्रेस (Congress) सासंद राहुल गांधी हाथरस पहुंच चुके हैं। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष हाथरस सत्संग भागदड़  (Hathras Satsang Stampede) में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान राहुल ने परिवार से हादसे की जानकारी ली। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आप हमारे परिवार हैं। टेंशन न लो, हम हैं। आपको कोई तकलीफ नहीं होने दूंगा।

UK General Election 2024 LIVE: ब्रिटिश चुनाव में लेबर पार्टी की आंधी, अब तक 235 सीटें जीती, ऋषि सुनक की पार्टी करारी हार की ओर, दिया इस्तीफा

हाथरस आने से पहले राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे।  राहुल पिलखना गांव पहुंचकर हाथरस सत्संग भगदड़ (Hathras Satsang Stampede) में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। पिलखना के 4 लोगों की भगदड़ में मौत हुई है। राहुल अलीगढ़ में सबसे पहले मंजू देवी के घर गए। हाथरस हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हो गई थी। राहुल ने मंजू देवी के पति छोटे लाल से मुलाकात की। छोटे लाल भी सत्संग में शामिल होने गए थे।

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में हाथरस जैसी भगदड़! लोग एक-दूसरे पर गिर रहे थे और…सड़कों पर बिखरी पड़ीं चप्पलें इसकी दे रही गवाही- Team India Victory Parade

इससे पहले  कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार सुबह 5.40 बजे दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए थे। । राहुल पहले अलीगढ़ (Aligarh) और फिर हाथरस जाएंगे।पिलखना में मुलाकात के बाद वह 8 बजकर 40 मिनट पर हाथरस में नवीपुर खुर्द, विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचेंगे। यहां राहुल गांधी आशा देवी पत्नी जुगनू, मुन्नी देवी पत्नी सुभाष चंद, ओमवती पत्नी किशन लाल के परिवार वालों से मिलेंगे। इसी दौरान वह पत्रकार से भी बातचीत करेंगे। इसके बाद हाथरस से सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Rahul Gandhi Hathras Visit LIVE: अलीगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों के घर जाकर मुलाकात की, थोड़ी देर में हाथरस के लिए होंगे रवाना

स्वयंभू संत ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भगदड़ में मारे गए थे 124 लोग

बता दें कि हाथरस में विगत मंगलवार को एक स्वयंभू संत ‘भोले बाबा’ (Bhole Baba) के सत्संग में भगदड़ में 124 लोगों की मौत हो गई थी। कई अन्य घायल भी हो गए थे। इस घटना के बाद सियासत तेज है गई है। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हाथरस में पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। विपक्ष के किसी वरिष्ठ नेता का हाथरस का यह पहला दौरा होगा।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H