Rahul Gandhi Hydrogen Bomb: नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 25 लाख वोटों की चोरी हुई है. उन्होंने इसे एक बड़ी साजिश बताया है, जिसके अंतर्गत मतदाता सूची में नकली नाम जोड़े गए और वोटिंग प्रक्रिया में व्यापक गड़बड़ी की गई. राहुल गांधी ने इसे ‘हाइड्रोजन बम’ करार दिया, उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है बल्कि आगे बिहार में भी इसी तरह की गड़बड़ियों का खुलासा होगा.

राहुल गांधी ने आरोप लगते हुए कहा- “जैसा कि हरियाणा में हुआ, वैसा ही बिहार में होगा”. बिहार में भी वोटर लिस्ट में धांधली हुई है. उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची हमें लास्ट मोमेंट पर दी गई. बिहार के 5 वोटर्स को भी मंच पर बुलाया और दावा किया कि इनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे के पूरे परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए. बिहार में भी लाखों लोगों के नाम कटे हैं.

Also Read This: ‘हम पुराने से नए दौर की तरफ कदम बढ़ा रहे…’, न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीतने के बाद जोहरान ममदानी ने भरी हुंकार, विक्ट्री स्पीच में जवाहरलाल नेहरू को किया याद, जानें क्या कहा

Also Read This: अक्टूबर में देश का छठा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली, जानें पहले नंबर पर कौन सा शहर

क्या-क्या आरोप लगाए गए

  • उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल मतदाता लगभग 2 करोड़ हैं और उनके अनुसार उनमें से करीब 12.5 प्रतिशत (25 लाख) नकली या दोहरा मतदाता हैं.
  • एक महिला के उदाहरण का हवाला दिया गया, राहुल गांधी ने दावा किया कि एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो को हरियाणा के मतदाता सूची में लगाकर 10 बूथों पर 22 बार मतदान कराया गया.
  • उन्होंने कहा कि Election Commission of India (ECI) और सत्तारूढ़ Bharatiya Janata Party (BJP) के बीच मिलीभगत के कारण कांग्रेस की उम्मीद के विपरीत परिणाम आए.
  • राहुल गांधी ने यह भी पूछा कि हरियाणा में जितने दावे उठाए गए, उनमें कांग्रेस ने क्यों विशेष अभ्यर्थन या मतदाता सूची में आपत्ति दाखिल नहीं की. ECI का कहना है कि ऐसे दावों को लेकर अधिक प्रमाण प्रस्तुत नहीं हुआ है.
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb

आगे क्या होने वाला है (Rahul Gandhi Bihar Election Hydrogen Bomb)

  • राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में जो ‘हाइड्रोजन बम’ छोड़ा गया है, उसके बाद अगला निशाना बिहार होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में भी मतदाता सूची एवं मतदान प्रक्रिया में ऐसी ही गड़बड़ियां हुई हैं और उनका खुलासा जल्द किया जाएगा.
  • इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय तय किया गया था ऐसे में कि बिहार विधानसभा चुनाव की पहली परत शुरू होने को है, जिससे राजनीतिक वातावरण और गरम हो गया है.

राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस न केवल हरियाणा के चुनावों पर सवाल उठा रही है बल्कि आगामी बिहार चुनाव के परिणामों और प्रक्रिया पर भी प्रभाव डालने की संभावना रखती है. ‘हाइड्रोजन बम’ जैसा शब्द इस्तेमाल कर उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, वे राजनीति में नया मोड़ ला सकते हैं. अब यह देखने की बात होगी कि इन दावों में साक्ष्य कितने दमदार होंगें और क्या चुनावी नियामकों के लिए भी इसे चुनौती माना जाएगा.

Also Read This: ‘गंदी मम्मी’: नाबालिग बेटी को पॉर्न वीडियो दिखाती और बीयर पिलाती थी, दोस्त से रेप कराया, 180 साल जेल की सजा हुई

Also Read This: BREAKING : चुनाव जंक्शन पर बड़ा हादसा, ट्रैक पार कर रहे 6 यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत, स्टेशन पर मचा कोहराम