कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अमृतसर आ रहे हैं। वे निजी दौरे पर गुरुनगरी पहुंचेगे। सोमवार सुबह वे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार पप्पू ने कहा कि राहुल गांधी का श्री हरमंदिर साहिब जाने का भी कार्यक्रम है।
पप्पू ने कहा कि पार्टी की ओर से हिदायतें है कि राहलु गांधी के निजी कार्यक्रम में कोई भी नेता नहीं होना चाहिए। इसलिए कोई भी पार्टी नेता राहुल गांधी के निजी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा। राहुल गांधी अलग अलग धार्मिक स्थानों पर भी माथा टेकेंगे।
वहीं कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने बताया कि सोमवार को राहुल गांधी को खैरा के विरुद्ध आप सरकार की कार्रवाई के अलावा पार्टी के उन नेताओं की जानकारी भी दी जाएगी, जिनके खिलाफ आप सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में जांच शुरू करते हुए उन्हें जेल में डाला है।

उन्होंने कहा कि खैरा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी एतराज जता चुके हैं और राहुल गांधी के समक्ष यह मुद्दा उठाते हुए मांग की जाएगी कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की आप की सियासी चालों का विरोध किया जाए।
इस बीच पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर आ रहे हैं। यह उनकी निजी, आध्यात्मिक यात्रा है। उनकी निजता का सम्मान करें। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इस यात्रा के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित न हों। आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन दिखा सकते हैं और अगली बार उनसे मिल सकते हैं।
- व्यापारी पर हमले का मामला: 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों ने खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का बताया था
- पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर प्रसारित विवादित कंटेंट का मामला, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
- खौफ में अपराधीः CG में सरकार बदलते ही हत्या केस में फरार NSUI नेता ने किया सरेंडर, इतने साल से काट रहा था फरारी…
- चुनाव खत्म और वसूली शुरू: नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने टैक्स वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश
- दिलों पर राज करने आ रहा iQOO 12 5G, आज से शुरू हुई प्री-बुकिंग, जानिए कब हो रहा लॉन्च…