Hathras Stampede Update: उत्तर प्रदेश के हाथरस में इस सप्ताह की शुरुआत में एक धार्मिक आयोजन में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस घटना में स्वयंभू भगवान ‘भोले बाबा’ उर्फ ​​नारायण साकार हरि की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Hathras) पीड़ित परिवारों से मिलने हाथरस पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर कहा कि इस मुश्किल वक्त में हम आपके साथ खड़े हैं.

राहुल गांधी हाथरस के विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क में हाथरस सत्संग मामले में अपनी जान गवा चुके लोगों के परिवारों से बातचीत की. पीड़ित परिवार के लोग फर्श पर बैठे थे. राहुल गांधी के बैठने लिए एक चौकी रखी गई थी, जिस पर उन्हें बैठना था. लेकिन उन्होंने चौकी को वहां से दूर हटा दिया. परिवारों के साथ नीचे फर्श पर ही बैठ गए हैं और बातचीत की. राहुल के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय भी उनके साथ मौजूद रहे.

राहुल गांधी के गले मिलकर रो पड़े परिजन

बताया जा रहा है कि मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी भी भावुक हो गए, जब पीड़ितों के परिजन राहुल गांधी के गले मिलकर रो पड़े. इसी बीच हादसे में मां को खोने एक मासूम बच्ची फफक-फफक रो पड़ी, जिसके बाद राहुल गांधी ने उसे गले लगा लिया और कहा कि बिल्कुल टेंशन न लो, हम आपके साथ हैं. राहुल ने पार्टी की तरफ से मदद का भरोसा दिलाया. इसके अलावा कांग्रेस नेता हाथरस में प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए.

सिस्टम में कमियां रही, अधिक मुआवजा मिलना चाहिए

हाथरस में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुआवजा और पुलिस प्रशासनिक प्रबंध की अनदेखी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बहुत सारे परिवार प्रभावित हुए हैं और कई लोग मारे गए हैं. मैं इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहता. सिस्टम में कमियां रही हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अधिक मुआवजा मिलना चाहिए क्योंकि ये बहुत गरीब परिवार हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मैं यूपी के सीएम से खुले दिल से मुआवजा देने का अनुरोध करता हूं… उन्हें अभी इसकी जरूरत है, जल्द से जल्द और मुआवजा दिया जाना चाहिए… परिवार के सदस्यों ने कहा कि पुलिस व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी…”

अलीगढ़ में भी पीड़ितों से की मुलाकात

गौरतलब है कि अलीगढ़ के पिलखना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मदद का आश्वासन दिया. वहीं पिलखना में मुलाकात के बाद अब राहुल गांधी हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं. पिलखना में राहुल गांधी ने मृतक मंजू देवी के 6 साल के बेटे पंकज और उनके पति छोटे लाल से राहुल गांधी ने आधे घंटे तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद एक शोक संतप्त परिवार के एक सदस्य ने बताया कि “उन्होंने हमसे कहा कि वह हमारी मदद करेंगे. उन्होंने हमसे पूछा कि सब कुछ कैसे हुआ.”

Hathras Stampede: सत्संग में भगदड़ मामले में 20 लोग गिरफ्तार, लेकिन ‘भोले बाबा’ के खिलाफ नहीं हुई FIR, हादसे के 2 दिन बाद भी नहीं खोज पाई पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m