रायबरेली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय रायबरेली और अमेठी दौरे पर आ रहे हैं. 29 और 30 अप्रैल को वे क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. पहले दिन राहुल रायबरेली में 9:30.02 मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट और एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही विशाखा इन्डस्ट्री लिमिटेड, कुन्दनगंज का भी उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद वे सिविल लाइन्स में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद दिशा बैठक बचत भवन में करेंगे. फिर वे दोपहर 3 बजे रेल कोच फैक्ट्री, लालगंज का भ्रमण करेंगे. 4:30 विधानसभा-सरेनी के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. राहुल सांसद निवास भुएमऊ में रात्रि विश्राम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : गंगा पुल की मरम्मत का कार्य पूरा, अब पूरी रफ्तार से गुजरेंगी ट्रेनें, जानिए कब से शुरू होगा ब्रिज

30 अप्रैल बुधवार को राहुल भुएमऊ में ही कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात करेंगे. फिर गन फैक्ट्री एवं इण्डो-रसियन रायफलस प्रा०लि०, कोरवा, अमेठी का भ्रमण करेंगे. इसके बाद ओपेन हर्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन एवं इन्दिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण के साथ संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज भी जाएंगे. यहां से राहुल लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.