दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा सवाल खड़ा करने के बाद विदेश मंत्रालय ने राहुल से 15 दिनों के अंदर जवाब तलब किया है।
इस बीच राहुल गांधी की नागरिकता पर एक रिटायर्ड नर्स ने बड़ा बयान दिया है। वायनाड की रिटायर्ड नर्स ने दावा किया है कि उसने राहुल गांधी के जन्म के बाद उन्हें अपनी गोद में खिलाया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का जन्म भारत में हुआ था और वह पूरी तरह से भारतीय हैं। सुब्रमण्यम स्वामी के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने वाले बीजेपी नेता की शिकायत से उन्हें बुरा लगा है, इसलिए वह सामने आई हैं।
वायनाड की 72 बर्षीय महिला राजाम्मा वावथिल ने कहा कि राहुल का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था। वो उस समय दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में बतौर नर्स प्रशिक्षण ले रही थीं, उन्हें वह दिन आज भी याद है, जब सोनिया गांधी को डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था, राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और चाचा संजय गांधी डिलिवरी रूम के बाहर खड़े थे।
सभी इंदिरा गांधी के पोते को देखने के लिए उत्साहित थे, वावथिल ने बताया मैं बहुत खुशनसीब थी कि जिस बच्चे को मैंने जन्म के बाद सबसे पहले अपने हाथों में लिया था, आज वह कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
राजाम्मा वावथिल ने बताया कि वह अक्सर अपने परिवार वालों को यह कहानी सुनाती हैं। वावथिल ने कहा राहुल गांधी की नागरिकता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है।
सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत गलत है, वहां होली फैमिली अस्पताल में राहुल गांधी के जन्म के बारे में सभी रिकॉर्ड मौजूद होंगे। वावथिल ने कहा जब राहुल गांधी वायनाड आएंगे तो वह उनसे जरूर मिलेंगी।
बता दें कि वावथिल ने दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल से नर्सिंग कोर्स पूरा किया था, उसके बाद वह भारतीय सेना में नर्स के तौर पर शामिल हुईं।