नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में जनता की मदद करने वाले सांसदों में शामिल है. एक सर्वे के मुताबिक राहुल गांधी टॉप-10 सांसदों में तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया, नेल्लौर से YSRCP सांसद अडाला प्रभाकर रेड्डी और वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उन कुछ नेताओं में हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक मदद किया.
संस्था ने किया था सर्वे
दिल्ली की गवर्नआई सिस्टम्स संस्था ने इस सर्वे को एक अक्टूबर को शुरू किया था. सर्वे में नामांकन के आधार पर 25 लोकसभा सांसदों को इसके लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. उन सभी सांसदों के संसदीय क्षेत्र से ग्राउंड इंटरव्यू और फीडबैक के आधार पर टॉप-10 सांसदों को चुना गया. 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020 के बीच 512 लोकसभा सांसदों के लिए 33 लाख 82 हजार 560 वैध नामांकन प्राप्त किए गए थे.