रायपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से प्रचार करने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 2 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर मोतीलाल वोरा, पीएल पुनिया, टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल ने राहुल गांधी का स्वागत किया.
राहुल को सुनने के लिए जुटे किसान
राहुल गांधी एयरपोर्ट से पहले बेबीलोन होटल जाएंगे, जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद सीधे साइंस कॉलेज मैदान रवाना होंगे, जहां किसान सम्मेलन में जुटे प्रदेशभर के किसानों को संबोधित करेंगे. करीबन घंटेभर के कार्यक्रम के बाद वापस होटल लौटकर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के बाद शाम को एनजीओ कर्मियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद वे रात को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
video – [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Q5t0p4OUSZ4[/embedyt]
कांग्रेस ने बताया सियासी भूकंप
राहुल गांधी के रायपुर आगमन की कार्यकर्ताओं को सूचना देते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसे सियासी भूकंप बताते हुए एकात्म परिसर के हिलने की संभावना जताई है.
जनविरोधियों को सूचित किया जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi जी रायपुर पहुँच चुके हैं.
सियासी भूकम्प के चलते कई 'एकात्म' परिसरों के हिलने की सम्भावना है.
सियासी मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 15 साल होगी एवं केंद्र साइंस कॉलेज मैदान होगा.
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 22, 2018