प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों मे चुनाव होना है, जिसमें प्रहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है. कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा कवर्धा और पंडरिया में 7 नवंबर को मतदान होगा. ऐसे में सभी दल के राष्ट्रीय नेता कवर्धा में चुनावी प्रचार के लिए पहुंच रहे. आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कवर्धा पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी तो सब छीन लेगी. एयरपोर्ट, रेल सब खरीद लेगी.

कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, चरणदास महंत एवं कवर्धा विधायक प्रत्याशी मंत्री मो. अकबर, पंडरिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी मौजद रहे. राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 20 साल राजनीति में काट लिए हैं. एक सरकार देश-प्रदेश के लिए काम करती है. किसानों के लिए काम करती है. कमल की सरकार बनेगी तो सब छीन लेगी. एयरपोर्ट, रेल सब खरीद लेगी. मोदी ने 15 लाख देने का वादा किया, आपके खाते में 15 लाख नहीं आए. दो तीन उद्योगपति के खाते में 15 लाख करोड़ चला गया. छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ होगा. आने वाले समय में धान की कीमत 3 हजार रुपए क्विंटल हो जाएगा. सरकार बनते ही कर्जा माफी होगी. प्रदेश का पैसा गांवों में खर्च होगा. मजदूर किसान देश की रीढ़ है, किसान ही देश चलाते हैं.

राहुल गांधी ने कहा, बड़े-बड़े नेताओं के साथ हम खेत में एक दो घंटे काम किए, धान काटी, फिर किसानों से बात की, 20-25 किसान थे. किसानों ने कहा कि ऐसे सरकार कभी नहीं देखी. 23 हजार करोड़ किसान न्याय योजना में किसानों को डायरेक्ट दिया है. किसानों को फायदा हुआ है. छोटे व्यापारियों को फायदा हुआ है. 5 लाख मजदूरों को फायदा हुआ. 7 हजार रुपए कम है, गाड़ी में नेताओं से बात की, यानि 7 नहीं 10 हजार मिलेगा. 5 मिनट में किसानों के लिए फैसला लिया. भूमिहीनों को अब 10 हजार रुपए मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा, दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनेगी तो यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा.

राहुल गांधी ने कहा, जीएसपी से कोई फायदा हुआ, सब से पूछता हूं, मोदी ने जीएसटी की, नोटबंदी की, इसका आप को फायदा हुआ. सब के सब बोलते हैं ये अडानी को फायदा हुआ. जीएसटी, किसान बिल नोटबंदी से किसी को फायदा नहीं हुआ. दुनिया सबसे फाइनेंसियल अखबार कहता है कि अडानी ने मोदी की मदद की है. 20 हजार करोड़ रुपया जो विदेश में है वो कहा से आया. अडानी की मोदी ने मदद की, पैसा आप का था. 14 लाख करोड़ रुपए जो आपके जीएसटी का पैसा था, उससे अडानी का कर्जा माफ किया. मोदी कहते हैं कि ओबीसी के लिए काम करते हैं. अगर ओबीसी के लिए करते हैं तो देश के युवाओं से पूछ रहा हूं कि सच में ओबीसी की मदद करते हैं तो जाति जनगणना से क्यो डरते हैं.

उन्होंने कहा, मोदी दलित आदिवासी के लिए काम नहीं करते. वो अडानी के लिए काम करते हैं इसलिए वो टीवी में जाति जनगणना की बात नहीं करते. जिस दिन हमारी सरकार आएगी जाति जनगणना कराएंगे, तभी दलित आदिवासी को फायदा
होगा. राहुल ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी तो केजी टू पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी. तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार बोनस हर साल देंगे. जितना पैसा मोदी अडानी को देगा उतना पैसा मैं किसानों को मजदूरों को दूंगा. मजाक बना रखा है देश के किसानों, मजदूरों का. ऐसा लगता है कि कुछ ही लोग देश में हैं.

राहुल ने कहा, अंग्रेजी की बात होती है, कल बघेल से बात की. किसान मजदूर छोटे व्यापारी है वो प्रदेश की नींव है. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है, तो कटोरा में सब्जी के बिना मजा नहीं आएगा, अचार भी चाहिए. हर डिस्ट्रिक्ट में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगे. दो तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ में डाल देंगे, तब आप पूरी दुनिया में आप का चावल बेच सकेंगे. जब आप अमेरिका जाओगे तो आप को अंग्रेजी काम आएगा. अंग्रेजी से काल सेंटर में नौकरी मिलेगी.

सदमा से उबर नहीं पाए हैं भाजपाई : सीएम बघेल

राहुल गांधी से पहले सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 2018 ले ज्यादा डेढाहा भीड़ आए हैं. पिछले समय कांग्रेस जतिका वोट से जीते रेहेन ओकर से डेढ़हा वोट से जितही. हमन कर्जा माफ करथन तो भाजपा वाले के पेट में दर्द होथे. दु नेता के सब सुनते. एक नेता कहिते किसान मजबूत हो, दूसरे कहते हैं उद्योपति मजबूत हो. राहुल कहते रेल अउ एयरपोर्ट खुले, दूसर कोती अडानी ल बेचे के काम करत हे. डॉ. रमन पलायन करके डोंगरगढ़ फेर डोंगरगांव, फेर नांदगांव, अब वहां ले पलायन करही. ये रमन बाह्य सिधवा दिखते. फेर सब लोहा, सब खदान अडानी ल बेचत हे. भाजपा वाले कोई घोषणा नहीं कर पाए हे. सदमा ले नहीं उबर पाए हैं. राहुल गांधी आए हैं, जाति जनगणना होगी, स्कूल में मुफ्त पढ़ाई होही, कोई पैसा नहीं लगे. इखर बाद कर्ज माफ, ओखर बार कुछ नहीं बचे.