Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha: संसद के शीतकालीन सत्र में आज विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा हो रही है। इस दौरान चुनाव सुधार पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि सीसीटीवी वाला कानून क्यों बदला गया है? ये चुनाव चुराने का खेल है, डेटा का नहीं।

राहुल ने क्या कहा ?

लोकसभा में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि खादी देश के लोगों की भावना है। देश के सारे धागे एक जैसे हैं। कई धागों से कपड़ा बनता है। हमारा देश 150 करोड़ लोगों से बना है। अपने भाषण के दौरान असमिया गमछे से लेकर कांचीपुरम साड़ी की चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि खादी न सिर्फ एक वस्त्र है, यह भारत की आत्मा है। हर क्षेत्र की पहचान अलग-अलग कपड़ों के लिए है।

संघ पर साधा निशाना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर उन्होंने कहा कि सभी लोग समान हैं कि भावना से RSS को दिक्कत है। RSS सभी संस्थाओं पर कब्जा चाहता है। यूनिवर्सिटी में RSS के लोग चांसलर बनाए जा रहे हैं।

‘बीजेपी इलेक्शन कमीशन को चला रही है’

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी इलेक्शन कमीशन को चला रही है। बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है। उन्होंने पूछा, CEC के सेलेक्शन में CJI को क्यों हटाया गया? चुनाव आयुक्त को सजा देने का प्रावधान क्यों हटाया गया? राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव सुधार जरूरी है। मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को चुनाव से एक महीने पहले दी जानी चाहिए। वोटरों के CCTV फुटेज को नष्ट करने का नियम भी बदला जाना चाहिए। वोट चोरी राष्ट्रविरोधी कदम है। हम महान लोकतंत्र हैं।

भाषण के दौरान ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र

राहुल गांधी ने भाषण के दौरान ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान इस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर 22 बार छपी। राहुल गांधी जब यह बोल रहे थे, तब उनके पीछे बैठे कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई। उन्होंने आगे कहा कि एक महिला का नाम लिस्ट में 100 बार आया। इलेक्शन कमीशन ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m