S Jaishankar On Rahul Gandhi Statement: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका दौर को लेकर संसद में राहुल गांधी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राहुल के आरोप पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका (United States) यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला मैं बाइडेन (Joe Biden ) प्रशासन के राज्य सचिव और NSA से मिलने गया. विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसे आरोप विदेश (Foreign) में भारत (India) की छवि को धूमिल करते है.

देवेंद्र फडणवीस से नाराज हैं एकनाथ शिंदे! बैठकों से डिप्टी CM नदारद, दूसरी बार CM की मीटिंग को कहा ‘NO’

बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र करते हुए ऐसा बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण हासिल करने के लिए अमेरिका भेजा था.

सोनिया गांधी और पप्पू यादव को नोटिस, BJP ने की कार्रवाई की मांग, ये है पूरा मामला

एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, ‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला मैं बाइडेन प्रशासन के राज्य सचिव और एनएसए से मिलने गया. साथ ही हमारे महावाणिज्य दूत की एक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए भी गया. मेरे प्रवास के दौरान एनएसए-नामित होने वाले सदस्य ने मुझसे मुलाकात की.’

दिल्ली में प्रचार के अंतिम दिन अमित शाह की दहाड़: कहा- AAP ने हजारों करोड़ का किया घोटाला, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर आए केजरीवाल खुद करप्शन की मूर्ति बन गए

ऐसे कार्यक्रमों में हमारे पीएम शामिल नहीं होते- विदेश मंत्री

उन्होंने कहा ये सामान्य ज्ञान की बाते है कि हमारे पीएम ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री के संबंध में किसी निमंत्रण पर चर्चा नहीं की गई, जबकि वास्तव में भारत का प्रतिनिधित्व आम तौर पर विशेष दूतों द्वारा किया जाता है. नेता प्रतिपक्ष का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है. लेकिन, वे विदेश में देश को नुकसान पहुंचाते हैं.

World Cancer Day: AI से कैंसर के उपचार में आएगी प्रगति, देश में हर साल 13 लाख से अधिक नए कैंसर के मामले आते हैं सामने…

बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में दावा किया कि विदेश मंत्री अपने विदेश दौरों में वहां की सरकारों से पीएम मोदी को ‘बुलाने का आग्रह’ करते हैं. उन्होंने चर्चा के दौरान कहा, अगर हमारे देश के पास अच्छा मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम होता तो विदेश मंत्री को इतनी बार जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजपोशी में प्रधानमंत्री को शामिल कराने के लिए अनुरोध नहीं करना पड़ता. विदेश मंत्री को इतनी मेहनत न करनी पड़ती कि वो अमेरिका जाते और कहते कि प्लीज हमारे प्रधानमंत्री को कॉल करें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m