दिल्ली। कभी कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के बेहद करीबी ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा मुलाकात का वक्त न देने की बात कही, जिस पर राहुल गांधी ने सफाई दी है।
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ते ही भूचाल आ गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस तो इस झटके को बर्दाश्त ही नहीं कर पाई। कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व तक इस उलटफेर से हिल गया है। कांग्रेस की तरफ से बयानों का सिलसिला लगातार जारी है। सिंधिया को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने का वक्त नहीं मिल पाने की खबर पर खुद राहुल ने स्पष्टीकरण दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया को मुलाकात का वक्त न देने की बात एकदम गलत है। वह कभी भी मुझसे मिलने आ सकते थे। वह ऐसे एकमात्र ऐसे व्यक्ति रहे हैं जो कभी भी मेरे पास सीधे आ सकते थे। मैं उनके लिए हमेशा उपलब्ध था। गौरतलब है कि राहुल गांधी कभी अपने बेहद करीबी साथी के साथ छोड़ने से बेहद व्यथित नजर आए।