दिल्ली। भारत और चीन के बीच लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानि एलएसी पर तनाव चरम पर है। देश ने अपने कई बहादुर जवान खो दिये। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेना के साथ खड़े होने की बात कही।
दरअसल, गलवान घाटी में सोमवार रात को भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं। लगभग पचास साल बाद पहली बार एलएसी पर भारतीय जवानों की शहादत हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शहीद हुए भारतीय सैनिको के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहाकि वह इस मुश्किल समय में सेना के साथ खड़े हैं।
राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मेरे पास अपनी सेना के अधिकारी और जवानों के लिए शब्द नहीं है। जिन बहादुर जवानों ने देश के लिए जान दे दी। उनके सभी प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है। हम इस मुश्किल समय में सेना के साथ खड़े हैं। राहुल ने कहा कि उनकी पूरी पार्टी सेना के साथ इस मुश्किल वक्त में खड़ी है। हमारे सैनिक हमारा सम्मान हैं।