दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा देने की व्यवस्था की जाएगी.

गांधी ने यहां छात्रों के साथ संवाद के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. अगर हमारी सरकार आई तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलेगा.

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष ने सीआरपीएफ जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि मोदी के ‘न्यू इंडिया’ में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता, लेकिन एक उद्योगपति को 30 हजार करोड़ रुपये का तोहफा आसानी से मिलता है.