Rahul Gandhi Meets Ilhan Omar: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अमेरिका दौरा ( Rahul Gandhi USA Visit) और विवादों का साथ गहराता जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इन सांसदों में अमेरिका की विवादित चेहरा और भारत विरोधी इल्हान उमर भी थी। दोनों के बीच मुलाकात और बातचीत की इमेज जैसे ही सोशल मीडिया वायरल हुई, भारत में कोहराम मच गया। अब बीजेपी ने इसे लेकर राहुल पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी सत्ता में आने के लिए उतावले हैं। इसी उतावलेपन की वजह से ही कट्टरपंथी इस्लामिक इल्हान उमर से मुलाकात करने अमेरिका गए हैं।

पत्नी और 2 बच्चों का सिर धड़ से किया अलग: पत्नी ने चाय बनाने से मना की तो कमरे में बंद कर तीनों को काट डाला, ससुराल फोन कर कहा-लाश ले जाओ- Bhojpur Triple Murder

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा का कहना है कि राहुल गांधी सत्ता में आने के लिए उतावले हैं। इसी उतावलेपन की वजह से ही कोई कट्टरपंथी इस्लामिक इल्हान उमर से मुलाकात कर सकता है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि लाल घेरे में यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्हान उमर है, जो खालिस्तान और कश्मीर को अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती हैं। अभी अमेरिका में राहुल गांधी जी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।

Weather Report: आसमान से बरसेगी आफत, छत्तीसगढ़-गुजरात से लेकर MP-UP-UK में बादलों ने डाला डेरा, जमकर होगी बारिश, जानें बिहार-झारखंड का हाल

बता दें कि  इल्हान उमर ने कई बार भारत विरोधी बयान दिए हैं। अमेरिका के भीतर भी इल्हान उमर की पहचान एक विवादित महिला नेता के रूप में है। वह मोदी सरकार की कई नीतियों के खिलाफ खुलकर बोल चुकी हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर सरकार की आलोचना की थी।

BJP नेता पर बम-गोली से हमला, फिर चाकू से गोद डाला, इलाके में फैली दहशत

इल्हान उमर 2019 से अमेरिकी कांग्रेस की डेमोक्रेट सदस्य हैं। वह मिनेसोटा के 5वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करती हैं। उमर, US कांग्रेस में पहली सोमाली अमेरिकी हैं और मिनेसोटा का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली गैर-अश्वेत महिला हैं. वह US कांग्रेस में शामिल पहली दो मुस्लिम महिलाओं (रशीदा तलीब के साथ) में से एक हैं। वह अमेरिका में अपने इजरायल विरोधी रुख की वजह से जानी जाती हैं।

US Presidential Debate Live: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट जारी, ट्रम्प बोले- कमला वामपंथी, इन्होंने बाइडेन को कुत्ते की तरह चुनाव से खदेड़ा; कमला का पलटवार-Trump vs Harris debate

सोमालिया के मोगादिशु में हुआ था जन्म

इल्हान उमर का जन्म सोमालिया के मोगादिशु में हुआ था। 1991 में जब सोमाली गृह युद्ध छिड़ा, उसके फौरन बाद ही उमर अपने परिवार के साथ देश से भाग गईं। 1995 में USA में शरण मिलने से पहले उन्होंने केन्याई शरणार्थी शिविर में चार साल बिताए थे।

भारत को धमकी देने वाले बांग्लादेशी आतंकी ने ममता बनर्जी से की खास अपील, मचा हड़कंप, कश्मीर और चिकेन नेक को लेकर दिया था जहरीला बयान- Jasimuddin Rahmani 

यहूदियों के प्रति नफरत भरे बयान भी दे चुकी है

इल्हान उमर, डेमोक्रेटिक पार्टी की लेफ्ट विंग की सदस्य हैं जिसे ‘Squad’ के नाम से जाना जाता है। वह यहूदियों के प्रति नफरत भरे बयानों के लिए निशाने पर आ चुकी हैं। उन्होंने कई मुद्दों पर भारत के खिलाफ बयान देकर भी सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में, भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव पर उमर ने कहा था कि अमेरिका को सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की कथित भूमिका की कनाडा की जांच का पूर्ण समर्थन करना चाहिए।

Shimla Masjid Case: शिमला मस्जिद के खिलाफ हिंदू संगठनों का आज बड़ा प्रदर्शन, संजौली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

पीओके को भारत से अलग करने का करती है समर्थन

अप्रैल 2022 में इल्हान उमर ने पाकिस्तान का दौरा किया था. वह शहबाज शरीफ और इमरान खान से मिली थीं लेकिन फिर पीओके के मुजफ्फराबाद पहुंच गईं। भारत ने उमर के POK जाने पर कड़ा ऐतराज जाहिर करते हुए इसे ‘छोटी मानसिकता वाली राजनीति’ करार दिया था। इस यात्रा के दो महीने बाद, उन्होंने कांग्रेस में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें भारत की निंदा की गई थी। बाद में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इल्हान उमर की यात्रा को पाकिस्तान सरकार ने प्रायोजित किया था।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H