Rahul Gandhi Meets Ilhan Omar: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अमेरिका दौरा ( Rahul Gandhi USA Visit) और विवादों का साथ गहराता जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इन सांसदों में अमेरिका की विवादित चेहरा और भारत विरोधी इल्हान उमर भी थी। दोनों के बीच मुलाकात और बातचीत की इमेज जैसे ही सोशल मीडिया वायरल हुई, भारत में कोहराम मच गया। अब बीजेपी ने इसे लेकर राहुल पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी सत्ता में आने के लिए उतावले हैं। इसी उतावलेपन की वजह से ही कट्टरपंथी इस्लामिक इल्हान उमर से मुलाकात करने अमेरिका गए हैं।
बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा का कहना है कि राहुल गांधी सत्ता में आने के लिए उतावले हैं। इसी उतावलेपन की वजह से ही कोई कट्टरपंथी इस्लामिक इल्हान उमर से मुलाकात कर सकता है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि लाल घेरे में यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्हान उमर है, जो खालिस्तान और कश्मीर को अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती हैं। अभी अमेरिका में राहुल गांधी जी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।
बता दें कि इल्हान उमर ने कई बार भारत विरोधी बयान दिए हैं। अमेरिका के भीतर भी इल्हान उमर की पहचान एक विवादित महिला नेता के रूप में है। वह मोदी सरकार की कई नीतियों के खिलाफ खुलकर बोल चुकी हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर सरकार की आलोचना की थी।
BJP नेता पर बम-गोली से हमला, फिर चाकू से गोद डाला, इलाके में फैली दहशत
इल्हान उमर 2019 से अमेरिकी कांग्रेस की डेमोक्रेट सदस्य हैं। वह मिनेसोटा के 5वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करती हैं। उमर, US कांग्रेस में पहली सोमाली अमेरिकी हैं और मिनेसोटा का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली गैर-अश्वेत महिला हैं. वह US कांग्रेस में शामिल पहली दो मुस्लिम महिलाओं (रशीदा तलीब के साथ) में से एक हैं। वह अमेरिका में अपने इजरायल विरोधी रुख की वजह से जानी जाती हैं।
सोमालिया के मोगादिशु में हुआ था जन्म
इल्हान उमर का जन्म सोमालिया के मोगादिशु में हुआ था। 1991 में जब सोमाली गृह युद्ध छिड़ा, उसके फौरन बाद ही उमर अपने परिवार के साथ देश से भाग गईं। 1995 में USA में शरण मिलने से पहले उन्होंने केन्याई शरणार्थी शिविर में चार साल बिताए थे।
यहूदियों के प्रति नफरत भरे बयान भी दे चुकी है
इल्हान उमर, डेमोक्रेटिक पार्टी की लेफ्ट विंग की सदस्य हैं जिसे ‘Squad’ के नाम से जाना जाता है। वह यहूदियों के प्रति नफरत भरे बयानों के लिए निशाने पर आ चुकी हैं। उन्होंने कई मुद्दों पर भारत के खिलाफ बयान देकर भी सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में, भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव पर उमर ने कहा था कि अमेरिका को सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की कथित भूमिका की कनाडा की जांच का पूर्ण समर्थन करना चाहिए।
पीओके को भारत से अलग करने का करती है समर्थन
अप्रैल 2022 में इल्हान उमर ने पाकिस्तान का दौरा किया था. वह शहबाज शरीफ और इमरान खान से मिली थीं लेकिन फिर पीओके के मुजफ्फराबाद पहुंच गईं। भारत ने उमर के POK जाने पर कड़ा ऐतराज जाहिर करते हुए इसे ‘छोटी मानसिकता वाली राजनीति’ करार दिया था। इस यात्रा के दो महीने बाद, उन्होंने कांग्रेस में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें भारत की निंदा की गई थी। बाद में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इल्हान उमर की यात्रा को पाकिस्तान सरकार ने प्रायोजित किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें