रायपुर। वैष्णोदेवी यात्रा पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले भागवत वर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में एक्सक्लूसिव जानकारी दी है कि हम लोग तस्वीर खींच रहे थे, तब राहुल गांधी ने पूछा कि कहां से हो, तब उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से हैं. तभी राहुल गांधी ने उन्हें अपने सुरक्षा गार्ड के जरिए अपने पास बुलाया. जब राहुल गांधी को वहां पता चला कि वे लोग छत्तीसगढ़ से हैं, तो राहुल गांधी ने सरकार के कामकाज के बारे में पूछा.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में भागवत ने बताया कि फिलहाल वे जम्मू में हैं. यहां से वे अमृतसर जा रहे हैं. उसके बाद वे राजनांदगांव जाएंगे. भागवत ने बताया कि अपने परिवार के 4 सदस्य साडू, साला समेत 8 लोग जम्मू में है.भागवत ने जो टिकट उपलब्ध करायी उसके मुताबिक़ टिकट 27 अगस्त को राजनांदगांव से बनवाई थी. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम को अपने टिकट की कॉपी भेजी है. उपलब्ध कराई गई कॉपी के मुताबिक 8 सितंबर को रात नागपुर से कटरा के लिए ट्रेन पकड़ी. 9 तारीख की सुबह 11 बजे वे कटरा पहुंचे. वहां से नहा-धोकर रवाना हुए.

जब लल्लूराम डॉट कॉम ने उनसे पूछा कि राहुल गांधी से किस वक्त और कहां मुलाकात हुई. तो उन्होंने बताया कि कई जगह- बैठने की व्यवस्था थी. वहीं पर राहुल गांधी करीब 4 बजे मुलाकात हुई.

ऐसे हुई मुलाकात और बात

भागवत ने बताया कि राहुल गांधी वहां बैठे थे. सुरक्षा ज़्यादा थी. जिसे देखकर वे लोग रुक गए. वहां राहुल गांधी को देख उनकी फोटो खींचने लगे. जिसके बाद उसके सुरक्षाकर्मी ने पूछा कि कहां से आए हो. जब उसके ज़रिए राहुल गांधी ने सुना कि हम छत्तीसगढ़ से आए हैं. तो उन्होंने हमें अपने पास बुलाया. राहुल ने छत्तीसगढ़ को लेकर पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने हमें पानी दिया. फिर भागवत उन्हें गोबर से कमाई के बारे में बताने लगे.

भागवत वर्मा ने बताया कि वे गोधन न्याय योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वर्चुअल चर्चा कर चुके हैं. उसके बाद राहुल गांधी से उनकी मुलाकात और फिर गोबर पर चर्चा एक संयोग है और ये संयोग बेहद दिलचस्प है.

माता वैष्णो देवी में अचानक मिले छत्तीसगढ़ के किसान से राहुल गांधी ने पूछा हालचाल, कहा- ‘बहुत अच्छा काम करत हे हमर सरकार’

गौरतलब है कि भागवत वर्मा एक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी से मुलाकात पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सवाल उठाए थे. उन्होंने ट्विट करके पूछा था कि ये मुलाकात संयोग है या प्रयोग.

लल्लूराम डॉट कॉम की पड़ताल

इस मुलाकात को लेकर राज्य की सियासत उबाल पर थी. लिहाज़ा लल्लूराम  के तीन संवाददाओं ने अलग -अलग नंबर से भागवत और उसके साले से बात की. उनसे टिकट की कॉपी मंगवाई. लल्लूराम डॉट कॉम ने उनकी टिकट के पीएनआर नंबर को चेक किया. यात्रियों की संख्या को कन्फर्म किया. टिकट की जानकारी को भावगत के परिवार के बयानों से वैरीफाई कराया. वहां पहुंचने और राहुल से मिलने की टाइमिंग को वैरीफाई कराया. टिकट में दिए गए फोन नंबरों की जांच की. उसके बाद ये पता चला कि भागवत की बातें सही हैं.

डॉट कॉम ने भागवत के साले मनहरन से भी बात की. उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया कि उन लोगों को सरकार ने भेजा है. मनहरन ये सुनकर भड़क गया. मनहरन ने बताया उन्होंने टिकट 27 तारीख को बुक करा लिया था. मनहरन ने कहा कि राहुल गांधी के वैष्णो देवी आने की जानकारी उन्हें वहां लगे होर्डिंग्स और बैनर से लगी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus