अमृतांशी जोशी, भोपाल। राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। ये कहना है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हर घर तिरंगा अभियान’ (har ghar tiranga abhiyaan) के तहत बीजेपी पर तिरंगा बेचने के आरोप लगाया है। इसपर सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ (Rahul Gandhi mental balance deteriorated) गया है। राहुल गांधी राष्ट्रीय ध्वज को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। दिक़्कत ये है कि नेशनल हेरल्ड (National Herald case) पर जो करवाई हो रही है उससे वो बौखला गए हैं। बौखलाहत के कारण अपना मानसिक संतुलन हो चुके हैं। इसके कारण कुछ भी अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं।
गुरुवार को सीएम शिवराज ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर बनने वाले दुनियां के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट के अनुबंध कार्य़क्रम में पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना राहुल गांधी पर साधा।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी देश हित के जो भी कार्यक्रम करते हैं। कांग्रेस उसके सारे उल्टे काम करती है। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और उनकी माता सोनिया गांधी से भी पूछताछ हो रही है। कार्रवाई होने से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसके कारण कुछ भी आरोप लगा रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक