रायपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पदयात्रा करते माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इसी दौरान छत्तीसगढ के एक किसान परिवार के साथ अचानक मुलाकात हो गई. राहुल गांधी ने किसान और उसके परिवार को पास बैठाकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया. उन्होंने उनसे हालचाल पूछा, तो किसान ने उत्साह के साथ उन्हें छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताया.
किसान ने कहा कि हमर सरकार बहुत अच्छा काम करत हे. किसान ने राहुल गांधी से कहा कि अभी सरकार को सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं. भूपेश किसानों, वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 6 हजार रुपए दे रहे हैं. किसान ने उन्हें बताया कि उसने गोधन न्याय योजना में गोबर बेच कर अब तक 85 हजार रुपए की कमाई कर ली है. इन पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी है. किसान ने कहा कि गौठान में भी हमारे यहां बहुत अच्छे काम हो रहे हैं.
माता के दरबार में पदयात्रा के दौरान श्री @RahulGandhi जी माँ वैष्णो देवी के भक्तों के साथ।#RahulVaishnodeviYatra pic.twitter.com/yE8dhL1Kkp
— Congress (@INCIndia) September 9, 2021
बता दें कि राहुल गांधी 9 सितंबर और 10 सितंबर तक जम्मू दौरे पर पहुंचे हुए हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माता वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना की. मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां माता के दर्शन करने आया हूं. मैं कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं करूंगा.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक