हरदा ब्लास्ट पीड़ितों से राहुल गांधी ने मुलाकात की है। मुलाकात का वीडियो कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है।

शब्बीर अहमद, भोपाल। हरदा ब्लास्ट पीड़ितों से राहुल गांधी ने मुलाकात की। मुलाकात का वीडियो कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। वीडियो में राहुल गांधी ने जीतू पटवारी से भी सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं। इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि वे हरदा पीड़ितों से मिलने गए थे। वे चाहते हैं कि सभी को उचित मुआवजा मिले।

हरदा पीड़ितों ने राहुल गांधी से मुलाकात कर मुआवजा नहीं मिलने की बात कही। एक पीड़ित ने कहा कि हरदा ब्लास्ट से लगभग 55 परिवारों के घर तबाह हो गए, आज वे रास्ते पर आ चुके हैं। उनकी मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा मिले और उनके रहने की अभी अस्थाई तौर व्यवस्था की जाए।

Mohan Cabinet Meeting: मोहन सरकार ने इन रिटायर्ड कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर

पीड़ितों ने कहा- नहीं मिला मुआवजा

कई लोगों ने कहा कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज जारी है लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। एक महिला ने बताय कि केलक्टर ने उनसे कहा कि उनके खाते में पैसे डाले चुके हैं, लेकिन जब उन्होंने अकाउंट चेक किया तो पैसे नहीं पहुंचे थे। राहुल गांधी ने सभी की समस्याओं को सुना और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से सवाव भी किए। इस पर जीतू पटवारी ने कहा कि विपक्ष ने अपनी भूमिका पूरी तरह निभाई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H