Rahul Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज राहुल गांधी ने मीडिया से बात की. इस दौरान राहुल गांधी ने सावरकर की अंग्रेजों को लिखी हुई चिट्ठी भी पढ़कर सुनाई. राहुल ने कहा कि सावरकर ने डर की वजह से अंग्रेजों से माफी मांगी, लेकिन गांधीजी, नेहरू और पटेल ने कभी ऐसा नहीं किया. राहुल गांधी ने सावरकर की चिट्ठी दिखाते हुए उसकी आखिरी लाइन भी पढ़ी. राहुल ने कहा सावरकर ने लिखा था, “सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं.”

राहुल ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस देखना चाहते हैं तो वो भी देख लें. सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी. मैं बहुत क्लियर हूं. इस दौरान राहुल ने कहा कि अगर सरकार को लग रहा है कि इस यात्रा से देश को नुकसान है तो उसे यात्रा रोकने की कोशिश करनी चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस देश में एक ओर सावरकर और दूसरी ओर गांधी के विचारों की लड़ाई है. मेरी राय है कि सावरकर ने डर की वजह से चिट्ठी पर साइन किया तो वहीं नेहरू, पटेल गांधी सालों जेल में रहे, कोई चिट्ठी साइन नहीं की. सावरकर के चिट्ठी पर साइन करना हिंदुस्तान के सभी नेताओं के साथ धोखा था.

वहीं, राहुल ने कहा कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिलहाल महाराष्ट्र से होकर गुजर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में पिछले 8 साल से डर का माहौल है, नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है.

राहुल ने कहा कि शायद बीजेपी के नेता भारत के किसानों और युवाओं से बात नहीं करते हैं. अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो उन्हें पता चलता कि भारत के किसानों और युवाओं को आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिल रहा है. बेरोजगारी फैल रही है, महंगाई फैल रही है, किसानों को सही कीमत नहीं मिल रही है. इसी माहौल के खिलाफ हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मीडिया को भी अपने काबू में रखा है. उन्होंने कहा कि हमें संसद में बोलने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा था, इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की.

रोजगार को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि युवाओं को भरोसा ही नहीं है कि उन्हें रोजगार मिल सकता है, चाहे वह कुछ भी पढ़ लें, किसी भी यूनिवर्सिटी से कोई भी डिग्री ले लें. उन्होंने कहा कि मुझे एक भी ऐसा युवा नहीं मिला जो विश्वास के साथ कहे कि हां, मुझे रोजगार मिलेगा.

राहुल ने तीन समस्याएं बताईं

राहुल ने कहा कि युवक के माता-पिता ने मेहनत कर उसकी पढ़ाई के लिए निजी संस्थान को पैसे दिए. एक तरफ वे दिन भर काम करते हैं, दूसरी तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है और तीसरी तरफ उनके बच्चों के भविष्य का रास्ता बंद हो गया है.

दूसरी समस्या किसानों की है. देश का पेट भरने वाले का कोई सहारा नहीं. वह बीमा का भुगतान करता है, लेकिन फसल खराब होने के कारण पैसा नहीं मिलता है. उसका कर्ज माफ नहीं हुआ है. तीसरी समस्या- सरकारी अस्पताल नहीं बचे, सरकारी स्कूल नहीं बचे। वे असमानता बढ़ा रहे हैं.

बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे हैं. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक जाएगी. इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी लोकसभा की 380 सीटों को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं. कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अब कर्नाटक, तेलंगाना होते हुए महाराष्ट्र पहुंच गई है. यात्रा का अगला पड़ाव मध्य प्रदेश होगा. यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus,