Rahul Gandhi On Satara Lady Doctor Suicide Case: महाराष्ट्र के सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस में राहुल गांधी की एंट्री हुई है। राहुल गांधी ने महिला डॉक्टर की आत्महत्या को लेकर महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये मौत सरकार के अमानवीय चेहरे को उजागर करती है।
बता दें कि महाराष्ट्र के सतारा में लेडी डॉक्टर के सुसाइड मामले पर बवाल मचा हुआ है। डॉक्टर ने सुसाइड से पहले सीनियर अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने सरेंडर कर दिया है। वहीं मकान मालिका का बेटा भी पुलिस गिरफ्त में हैं। अब मामले को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर डॉ. संपदा मुंडे की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है। एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई।
यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है
कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा- जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के खिलाफ़ सबसे घिनौना अपराध किया – उसके साथ बलात्कार और शोषण किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, BJP से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार का दबाव डालने की कोशिश भी की। सत्ता संरक्षित आपराधिक विचारधारा का ये सबसे घिनौना उदाहरण है। यह आत्महत्या नहीं – संस्थागत हत्या है।
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए? लेडी डॉक्टर की मौत इस BJP सरकार के अमानवीय और संवेदनहीन चेहरे को उजागर करती है। हम न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ मज़बूती से खड़े हैं. भारत की हर बेटी के लिए अब डर नहीं, न्याय चाहिए।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सतारा के फलटण स्थित उपजिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने 23 अक्टूबर को सुसाइड किया था। उसने अपने हाथ पर लिखे नोट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर पर मेंटली हेरैस करने का आरोप लगाया है। हथेली पर सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने का नाम भी लिखा था। आरोप है कि बदने ने पिछले 5 महीने में 4 बार डॉक्टर का रेप किया। बदने भी आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का दबाव बना रहा था।
डॉक्टर के 4 पेज के सुसाइड नोट में सांसद और उनके 2 PA के भी नाम भी अंकित है। डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा है कि सांसद के दो पर्सनल असिस्टेंट अस्पताल आए थे। दोनों ने उस पर अन्य केस से जुड़े आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव बनाया। जो आरोपी अस्पताल नहीं आए उनके भी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का बोलते थे। मैंने ऐसा करने से मना किया तो मेरी सांसद से फोन पर बात कराई थी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

