नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर सरकार की नीतियों को त्रुटिपूर्ण बताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सुकमा के माओवादी हमले को दुर्भाग्यजनक बताया है. राहुल गांधी ने कहा ये घटना दिखाती है कि देश की आंतरिक सुरक्षा की हालत बिगड़ती जा रही है जिसकी वजह इसे लेकर बनाई गई त्रुटिपूर्ण नीतियां हैं.

राहुल गांधी ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों जवानों के जल्द स्वस्थय होने की कामना की है.

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने पहले ट्वीट में घटना को दुखद बताते हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने घटना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार ऐसे कायराना हमलों को रोक पाने में पूरी तरफ विफल रही है. टीएस सिंहदेव ने लिखा है कि सुकमा में हाईटेक इंटेलीजेंस के बाद भी अंधाधुंध रक्तपात की जगह बन गई है.