नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर सरकार की नीतियों को त्रुटिपूर्ण बताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सुकमा के माओवादी हमले को दुर्भाग्यजनक बताया है. राहुल गांधी ने कहा ये घटना दिखाती है कि देश की आंतरिक सुरक्षा की हालत बिगड़ती जा रही है जिसकी वजह इसे लेकर बनाई गई त्रुटिपूर्ण नीतियां हैं.
The Maoist attack in Sukma, Chhattisgarh in which 9 CRPF jawans lost their lives is tragic. It reflects a deteriorating internal security situation due to flawed policies.
My condolences to the families of those killed. To those who have been injured, I wish a speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 13, 2018
राहुल गांधी ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों जवानों के जल्द स्वस्थय होने की कामना की है.
बेहद दुखद। सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि एवं परिजनों के प्रति संवेदना। https://t.co/lQLB2UpQp5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 13, 2018
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने पहले ट्वीट में घटना को दुखद बताते हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है.
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने घटना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार ऐसे कायराना हमलों को रोक पाने में पूरी तरफ विफल रही है. टीएस सिंहदेव ने लिखा है कि सुकमा में हाईटेक इंटेलीजेंस के बाद भी अंधाधुंध रक्तपात की जगह बन गई है.
My condolences to the families of 9 martyred CRPF jawans in #Sukma attack.Extremely unfortunate that BJP Govt's consistent failure to preempt such dastardly attacks,inspite of high tech intelligence has made Sukma,the epicenter of violence repeatedly,with indiscriminate bloodshed https://t.co/Pg4s3pz0Y8
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 13, 2018