Rahul Gandhi New House in Delhi: लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें मिले सरकारी बंगले को खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दरअसल, लोकसभा सचिवालय ने उन्हें आवंटित 12 तुगलक लेन बंगला 22 अप्रैल तक खाली करने का नोटिस दिया था.

हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अभी से बंगला खाली करने की तैयारी में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मकान खाली करने के लिए सामान जुटाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. यहां छत से लेकर कमरों तक का सारा सामान पैक हो चुका है.

Rahul Gandhi इस बंगले को खाली कर अपनी मां और पार्टी सांसद सोनिया गांधी के साथ रहने चले जाएंगे. उनका सारा सामान भी वहीं भेजा जाएगा. इस बीच खबर है कि राहुल गांधी के दिल्ली स्थित दफ्तर के लिए जगह तलाशी जा रही है.

बताया यह भी जा रहा है कि अगर मानहानि के मामले में उनकी सजा का मामला लंबा खिंचता है और उनकी सदस्यता बहाल नहीं होती है तो वह अपने लिए नया ठिकाना भी तलाश लेंगे.

दरअसल, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को मोदी सरनेम मामले (Modi surname case) से जुड़े चार साल पुराने मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है. न्यायालय के इस निर्णय के बाद जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार उन्हें स्वत: ही संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. अगले दिन, लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद की सदस्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया.

नियमानुसार संसद की सदस्यता समाप्त होने के बाद उस सांसद को एक माह के भीतर सरकारी बंगला खाली करना होता है. ऐसे में 23 मार्च को संसद की सदस्यता गंवाने वाले राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया.

बता दें कि Rahul Gandhi जब साल 2004 में पहली बार अमेठी से सांसद बने थे तो उन्हें लुटियंस दिल्ली के तुगलक लेन पर बंगला नंबर 12 आवंटित किया गया था. पिछले 18 साल से यही उनका घर था, हालांकि अब यह बदल जाएगा.

Rahul Gandhi,
Rahul Gandhi

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus