Punjab News. पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका. राहुल गांधी ने गुरु का लंगर भी चखा. इस दौरान उनके साथ राजा वड़िंग, प्रतपा सिंह बाजवा और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि वे अन्य ऐतिहासिक स्थानों पर जाएंगे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात वे फतेहगढ़ साहिब में रुकेंगे और बुधवार को यहीं से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेंगे.

राहुल गांधी अमृतसर हवाई अड्डा राजासांसी पहुंचे थे, जहां कांग्रेसी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग भी मौजूद थे. उसके बाद अमृतसर एयरपोर्ट से श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए रवाना हुए.

20 जनवरी तक पंजाब में होगी यात्रा

बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब पंजाब पहुंची है. जो कि होगी 20 जनवरी तक यहां रहेगी. पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी. जिसका श्रीनगर में समापन होगा.