Rahul Gandhi in Patna: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बुधवार (5 फरवरी) को पटना आ रहे हैं. 5 फ़रवरी की सुबह 9.40 बजे वो पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं, दोपहर 1 बजे पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी के जयंती पर आजादी के परवाने कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बता दें कि 20 दिनों के अंदर राहुल दूसरी बार पटना में होंगे. इससे पहले वह 18 जनवरी को पटना दौरे पर थे.
जगलाल चौधरी के बारे में जानने का मौका मिलेगा
राहुल गांधी के पटना दौरे की जानकारी देते हुए अखिलेश सिंह ने मीडिया को बताया था कि, राहुल गांधी फिर से पटना आ रहे हैं. 5 फरवरी को जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल आयोजित की गयी है जिसमें वो शामिल होंगे. जगलाल चौधरी पासी समाज से आते थे. एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने आजादी की लड़ाई में गांधी जी का साथ दिया था. जगलाल चौधरी आबकारी मंत्री भी थे. उन्होंने देशभर में शराबबंदी लागू किया था. जगलाल चौधरी एक बहुत बड़े सामाजिक व्यक्ति थे. अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार के युवाओं को जगलाल चौधरी के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
बिहार में बढ़ रहा कांग्रेस का जनाधार
अखिलेश ने कहा था कि, बिहार में कांग्रेस किसी की पिछलग्गू नहीं है. कांग्रेस का जनाधार बिहार में लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. कांग्रेस का इतिहास पुराना है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राजद की स्थापना कब हुई. बीजेपी के साथ आरजेडी कभी नहीं गई है. कांग्रेस ने भी हमेशा बीजेपी का विरोध किया है. सेकुलर पार्टी होने के नाते राजद हमारा विश्वसनीय सहयोगी रहा है. कांग्रेस को जो अंडर एस्टीमेट करेगा वह उसकी मूर्खता है. देश के गली मोहल्लों में कांग्रेस के जाने वाले और मानने वाले लोग मिलते है. एनडीए 225 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है हम 243 का लक्ष्य रखा है.
शकील अहमद के घर जा सकते हैं राहुल
राहुल गांधी पटना दौरे पर शकील अहमद के घर भी जा सकते हैं. जहां वे साथी नेता और परिवार को सांत्वना देने का काम करेंगे. बता दें कि बीते सोमवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान (17) ने आत्महत्या कर ली थी. आयान का शव गर्दनीबाग स्थित मंत्री आवास पर ही फंदे से लटकता मिला था. बेटे की मौत के बाद से परिवार में गम का माहौल है. प्रदेश के हर पार्टी के नेता कांग्रेस नेता के घर जाकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कई राजनीतिक दलों से बातचीत’, चुनाव को लेकर पवन सिंह की पत्नी का बड़ा ऐलान, कहा- मैं अपनी विधानसभा सीट…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें