रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा में भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की. राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के लिए जो सपना मैंने देखा, उसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने पूरा किया. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि हौसला बढ़ता है, जब आप जनता के सपनों को और अपने नेता के संकल्पों को एक साथ पूरा करें. आज राहुल जी ने अमेठी में छत्तीसगढ़ की जनता की सरकार की सराहना की है.

दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस जिले में जिसकी खेती होती है, उसका फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा दी गई है. अमेठी के जगदीशपुर के लिए सपना देखा था, वो सपना वहां पूरा कर दिया गया. हर डिस्ट्रीक में कोई न कोई फूड पार्क, या फैक्ट्री लगाई जा रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जहां पर धान उगता है, वहां चावल को प्रोसेस करने में लगे है, जहां टमाटर उगता है, वहां टोमेटो केचप का यूनिट है. अलग-अलग यूनिट बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ का किसान सीधा अपनी पैदावार जाकर फूड प्रोसोसिंग में बेचता है, उसको सही रेट मिलता है.

राहुल ने कहा कि वहां पर सीधा जाकर पैसा मिल जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं हुआ है. किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे हैं. राहुल गांधी ने योगी सरकार को हटाने और कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील की.

 

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally