Rahul Gandhi Prediction On India-US Trade Deal: भारत-यूएस ट्रेड डील पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। ट्रेड डील में पीएम मोदी पर डोनाल्ड ट्रंप ‘प्रेशर पॉलीटिक्स’ खेल रहे हैं। ट्रंप की प्रेशर पॉलिटिक्स को ऐसे समझा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले तो एकतरफा फैसला लेते हुए भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा की। इसके बाद कुछ देर बाद पाकिस्तान के साथ बड़ी ऑयल डील करने का ऐलान किया। अब एक बार फिर भारत पर 25% टैरिफ फाइनल नहीं करने और बातचीत की बात कही है।
दरअसल भारत से ट्रेड डील को लेकर ट्रंप ने कहा कि हम फिलहाल टैरिफ पर बातचीत कर रहे हैं। ब्रिक्स को लेकर भी फैसला होगा। इससे ये साफ है कि ट्रंप भारत पर प्रेशर डालकर अपने मन मुताबिक ट्रेड करना चाहते हैं।
बता दें कि ट्रंप के ऐलान के कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत-यूएस ट्रेड डील को लेकर बड़ी बात कही थी। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भी कांग्रेस सांसद ने कहा कि पीएम मोदी साफ तौर पर यह नहीं बोल सके कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मध्यस्थता संबंधी दावा झूठा है। अब राहुल गांधी पर भारत-यूएस ट्रेड डील पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ट्रेड डील में भी डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी को दबाएगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने कहा, “पीएम मोदी ने यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। वह बोल भी नहीं पा रहे, जबकि यही वास्तविकता है। अगर पीएम ने बोल दिया, वह (ट्रंप) खुलकर बोल देंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे। इसलिए (मोदी) कुछ नहीं बोल रहे हैं। वहीं अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “अभी वह (ट्रंप) हमसे व्यापार समझौता चाहते हैंष वहां (ट्रंप) दबाएंगे। आप देखना कि कैसा व्यापार समझौता होता है।
ट्रंप ने भारत को मुंह चिढ़ाते हुए पाक के साथ ही ऑयल डील
भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद ही इंडिया को मुंह चिढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पाकिस्तान के साथ बड़ी ऑयल डील करने की घोषणा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ एक नया समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के विकास पर मिलकर काम करेंगे।

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेच रहा हो’। ट्रंप ने पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने की एक संयुक्त पहल का भी वादा किया। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी।

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि भारत के साथ हमारा व्यापार घाटा बहुत है और हमें इससे बाहर निकलना है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स के हवाले से कयास लग रहे हैं कि वह भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने जा रहे हैं। ट्रंप ने भी अपने बयान में सीधा संकेत दे दिया है कि भारत पर 25 फीसदी टैरिफ अभी फाइनल नहीं है। भारत पर असल में कितना टैरिफ लगेगा. यह इस हफ्ते के अंत तक पता चल जाएगा। टैरिफ के साथ-साथ रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर पेनाल्टी भी लगेगी, जिसकी दोहरी मार भारत पर पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक