whatsapp

Rahul Gandhi की PC: राहुल का MODI सरकार पर फिर हमला, कहा- Adani के मुद्दे से डरी सरकार, पूछा- आखिर क्या रिश्ता है अडानी और PM का ?

Rahul Gandhi press conference: राहुल गांधी ने ब्रिटेन दौरे से वापस आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने फिर मोदी और अडानी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि अडानी मुद्दे से मोदी सरकार डर गई है. आखिर क्या रिश्ता है अडानी और पीएम का?. राहुल गांधी ने कहा कि अडानी को रक्षा सौदे क्यों दिए जा रहे हैं ?. सवालों के जवाब देने से क्यों बच रहे हैं पीएम?.

राहुल गांधी ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि वह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब यहां नहीं, बल्कि संसद में देंगे. राहुल ने कहा कि मैं सांसद हूं और संसद मेरा मंच है. राहुल ने कहा कि आज मैंने स्पीकर से अनुरोध किया कि मुझे संसद में बोलने दें और मुझे लगता है कि वह मुझे बोलने देंगे. मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने की अनुमति दी जाएगी.

राहुल ने कहा कि बीजेपी के चार मंत्रियों ने सदन में मुझ पर आरोप लगाया और मेरे भाषण को रिकॉर्ड से हटा दिया गया. मैं संसद में सभी सवालों का जवाब दूंगा. यह भारतीय लोकतंत्र की परीक्षा है कि मुझे बोलने की अनुमति है या नहीं. बीजेपी और पीएम पर राहुल गांधी के आरोपों के बाद अब से कुछ ही देर में बीजेपी कॉन्फ्रेंस कर उनके सवालों और आरोपों का जवाब देगी.

बता दें कि विदेश दौरे से लौटे राहुल गांधी गुरुवार को संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंचे. हालांकि, राहुल के सदन पहुंचते ही हंगामा हो गया, जिसके बाद संसद को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

जब राहुल गांधी सदन पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह माफी मांगेंगे, उन्होंने कहा, “मैंने कुछ भी भारत विरोधी नहीं कहा. अगर वे अनुमति देते हैं, तो मैं संसद में अपनी सोच के बारे में बोलूंगा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर लंदन में बवाल मच गया है, बीजेपी माफी मांगने पर हमला कर रही है, वहीं कांग्रेस इसे अडानी मामले और जेपीसी जांच की मांग से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में लंदन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एक संबोधन में कहा था कि यह सर्वविदित है और खबरों में काफी है कि भारतीय लोकतंत्र तनाव में है. मैं भारत में विपक्ष का नेता हूं, हम उन्हें (विपक्ष को) नेविगेट कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक संसद, स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका के लिए जरूरी संस्थागत ढांचा, विचार व्यक्त करना मुश्किल होता जा रहा है, हम भारतीय लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमले का सामना कर रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button