नई दिल्ली. राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. सांसद राहुल गांधी नेपाल के दौरे रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो अपनी एक फ्रेंड की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राहुल गांधी काठमांडू के एक मशहूर पब लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स (Lord of the Drinks) में नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आते ही बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधने लगे है.
क्या चाइना के साथ हैं राहुल गांधी ?
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है. उन्होंन सवाल करते हुए कहा कि राहुल गांधी किसके साथ हैं? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते हैं सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते हैं? सवाल तो पूछे जाएंगे? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है.’
इसे भी पढ़ें : यूरोप दौरे पर प्रधानमंत्री : कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा- ‘वो कौन सा पंजा था जो 1 रुपये में 85 पैसे घिस लेता था’
अमित मालवीय ने साधा निशाना
इसके अलावा भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि राहुल गांधी एक नाइट क्लब में थे जब मुंबई पर कब्जा था. अब वह ऐसे समय में एक नाइट क्लब में हैं जब उनकी पार्टी में विस्फोट हो रहा है. उन्होंने आगे लिखा है कि दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस द्वारा अपने राष्ट्रपति पद को आउटसोर्स करने से इनकार करने के तुरंत बाद, उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर नौकरियां शुरू हो गई हैं.
शादी में गए हैं राहुल गांधी
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 दिन के लिए निजी यात्रा पर सोमवार को नेपाल पहुंचे हैं. इस दौरान वे कुछ पर्यटन स्थलों का दौरा भी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेपाल की अपनी दोस्त सुम्निमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू गए हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक