नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ सहित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने वाले हैं. इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी से गंभीर सवाल किए हैं.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पहला सवाल किया है कि कोरोना के तमाम वैक्सीनों में से भारत सरकार ने किसका चयन किया है, और क्यों किया है. दूसरा सवाल है कि किसका वैक्सीनेशन पहले होगा और वितरण की क्या व्यवस्था होगी. तीसरा सवाल है कि क्या पीएम केयर फंड का इस्तेमाल फ्री वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा और चौथा व अंतिम सवाल कब तक सभी भारतीयों का टीकाकरण हो जाएगा.

राहुल गांधी के इस ट्वीट को लाइक करने वालों की संख्या एक करोड़ तक पहुंचने वाली है. जाहिर है दुनिया के अन्य देशों की तरह कोरोना जिस तरह से भारत में पांव पसार चुका है, कि तमाम लोगों का जीना हराम हो चुका है. यहां तक बिहार चुनाव में कोरोना वैक्सीन तक बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा बन गया था. राहुल गांधी की तरह देश के तमाम लोग इन विषयों पर केंद्र सरकार से जवाब की उम्मीद लगाए हुए हैं, जो राहुल गांधी के ट्वीट को मिले लाइक से जाहिर होता है.