राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद उन्हें उनका सरकारी बंगाल फिर से अलॉट कर दिटा गया है. अब वे फिर अपने पुराने सरकारी आवास 12 तुगलक लेन के बंगला रहेंगे. इस पर राहुल गांधी की कहना है कि मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है.

संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद लोकसभा सचिवालय ने 27 मार्च को राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक अपना आधिकारिक आवास खाली करने को कहा था. जिसे राहुल ने 22 अप्रैल को खाली कर दिया था. अब सदस्यता बहाल होने के बाद उन्हें ये बंगला वापस आवंटित कर दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी को टाइप-VII आवास आवंटित किया जा सकता है. वर्तमान में आठ तरह के सरकारी आवासों की श्रेणियां हैं. इसमें केंद्रीय मंत्रियों को टाइप-VIII आवास दिया जाता है. जो सबसे बड़ी श्रेणी है. टाइप-V और टाइप-VII आवास लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को आवंटित किया जाता है. बाकी अन्य श्रेणियों के आवास शासकीय कर्मियों को आवंटित किए जाते हैं.

बता दें कि ‘मोदी उपनाम’ पर राहुल गांधी द्वारा टिप्पणी मामले में चार अगस्त को उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए एक अंतरिम आदेश जारी किया था. जिसमें उनकी सजा पर रोक लगा दी गई थी. इस फैसले के बाद सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी बहाल कर दी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे